Elon Musk की टेस्ला को मिलने जा रही भारत में एंट्री? जल्द प्लांट शुरू करना चाहती है कंपनी

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कारों को अमेरिका के साथ-साथ दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर काफी लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं। लगता है कि आखिरकार कंपनी को भारत में एंट्री करने का रास्ता मिल गया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही अपना प्लांट भी शुरू करना चाहती है।

भारत में होने जा रही है टेस्ला की एंट्री?

Tesla In India: एलन मस्क की कार निर्माता कंपनी टेस्ला की कारों को अमेरिका के साथ-साथ दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों में आपको कई हाईटेक फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो अन्य कार कंपनियां प्रदान नहीं करती हैं। टेस्ला की कार के डिजाईन से लेकर उनकी परफॉरमेंस तक हर एक कारण की वजह से लोग कंपनी की कारों को काफी पसंद करते हैं। काफी लंबे समय से लोग भारत में टेस्ला की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। लगता है कि आखिरकार टेस्ला को भारत में एंट्री मिलने जा रही है।

अमेरिका से आएगी टीमकंपनी इसी महीने भारत में एंट्री कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के खत्म होने तक एलन मस्क अमेरिका से एक टीम को भारत भेज सकते हैं। ये टीम भारत में प्लांट लगाने के लिए विभिन्न साइट्स की जांच करेगी। टेस्ला, 2 से 3 बिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट कर भारत में एक इलेक्ट्रिक कार प्लांट की शुरुआत करना चाहती है। भारत में टेस्ला की एंट्री का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है। कंपनी ने भारत सरकार से इलेक्ट्रिक वाहनों के इम्पोर्ट पर लगाए जाने वाले टैक्स को कम करने की मांग भी की थी।
End Of Feed