Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी

Tesla India Entry Likely Soon: टेस्ला गुरुग्राम के सायबर सिटी इलाके में शोरूम खोलने के लिए जगह फाइनल करने का प्लान बना रही है। इस डील के लगभग पूरा होने के खबर भी मिली है। यानी दुनिया भर में पॉपुलर टेस्ला कारें अब भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध होंगी। कीमत सही रही तो टेस्ला कारों को देश में जोरदार डिमांड मिलना तय है।

Elon Musk Coming India To Finalize Tesla Entry

टेस्ला गुरुग्राम के सायबर सिटी इलाके में शोरूम खोलने के लिए जगह फाइनल करने का प्लान बना रही है।

मुख्य बातें
  • भारत में जल्द एंट्री कर सकती है टेस्ला
  • गुरुग्राम में जमीन ढूंढ रहे एलोन मस्क
  • इनका भारत दौरा भी जल्द होगा तय!

Tesla India Entry Likely Soon: टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। देश में संपन्न हुए चुनावों के चलते एलोन मस्क की भारत यात्रा कुछ समय के लिए टल गई थी, लेकिन अब ये काम जल्द पूरा हो सकता है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टेस्ला गुरुग्राम के सायबर सिटी इलाके में शोरूम खोलने के लिए जगह फाइनल करने का प्लान बना रही है। इस डील के लगभग पूरा होने के खबर भी मिली है। यानी दुनिया भर में पॉपुलर टेस्ला कारें अब भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध होंगी। एक रिपोर्ट में ये भी सामने आया था कि एलोन मस्क 20 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर सकते हैं।

भारत आने वाले थे मस्क

टेस्ला की भारत में एंट्री के सिलसिले में कंपनी के मुखिया एलन मस्क अपनी पहली भारत यात्रा करने वाले करने वाले थे। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उन्होंने अपनी ये यात्रा टाल दी थी। देश में मस्क की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली थी जहां टेस्ला इंडिया पर अंतिम फैसला लिया जाना अनुमानित था। अब फिर से देश में एंट्री को लेकर टेस्ला ने काम करना शुरू कर दिया है। टेस्ला की प्रोडक्शन फैसिलिटी संभवत: दक्षिण भारत के किसी राज्य में तैयार की जाएगी, वहीं इसका मुख्यालय मुंबई या दिल्ली में कहीं हो सकता है।

ये भी पढ़ें : MG की नई स्पोर्ट्स कार दिखती है शानदार, जनवरी में डेब्यू से पहले टीजर जारी

मस्क ने किया था पोस्ट

एक्स पर पोस्ट करते हुए टेस्ला के बॉस एलन मस्क ने लिखा था, भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हूं।- टेस्ला और सरकार के बीच लंबे समय से एक डील चल रही है जिसमें मस्क चाहते हैं कि भारत में वाहन बेचने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जाए, वहीं सरकार चाहती है कि वो भारत में ही कारों का प्रोडक्शन प्लांट खोलें और यहीं के मार्केट में निवेश करें। इस बात को लेकर डील लगभग तय हो गई है जहां सरकार ने एक सीमित संख्या में बहुत कम आयात कर के साथ टेस्ला कारें भारत आयात करने की अनुमति दे दी है।

कितना करना होगा निवेश

सरकार और एलन मस्क के बीच बातचीत के बाद माना जा रहा है कि टेस्ला इंडिया के लिए करीब 2 से 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ये निवेश भारत में फैक्ट्री खोलने के लिए करेंगे जिसके लिए भारत सरकार ने एक कारों के आयात पर लगने वाले भारी टैक्स को एक नई नीति लाकर कम कर दिया है। ये अनुमति तब ही दी जाएगी, जब कंपनी भारतीय मार्केट में निवेश करेगी और प्रोडक्शन प्लांट यहीं खोलेगी। भारत एक बहुत बड़ा कार मार्केट है और यही वजह है कि मस्क यहां आने के लिए आतुर हैं। अगर टेस्ला कारें भारत में बनती हैं तो वो सस्ती पड़ेंगी और खूब खरीदी जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited