Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी

Tesla India Entry Likely Soon: टेस्ला गुरुग्राम के सायबर सिटी इलाके में शोरूम खोलने के लिए जगह फाइनल करने का प्लान बना रही है। इस डील के लगभग पूरा होने के खबर भी मिली है। यानी दुनिया भर में पॉपुलर टेस्ला कारें अब भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध होंगी। कीमत सही रही तो टेस्ला कारों को देश में जोरदार डिमांड मिलना तय है।

टेस्ल रुग्र सायब सिट इलाक मे ोर लन लि जग फा कर प् रह

मुख्य बातें
  • भारत में जल्द एंट्री कर सकती है टेस्ला
  • गुरुग्राम में जमीन ढूंढ रहे एलोन मस्क
  • इनका भारत दौरा भी जल्द होगा तय!

Tesla India Entry Likely Soon: टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। देश में संपन्न हुए चुनावों के चलते एलोन मस्क की भारत यात्रा कुछ समय के लिए टल गई थी, लेकिन अब ये काम जल्द पूरा हो सकता है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टेस्ला गुरुग्राम के सायबर सिटी इलाके में शोरूम खोलने के लिए जगह फाइनल करने का प्लान बना रही है। इस डील के लगभग पूरा होने के खबर भी मिली है। यानी दुनिया भर में पॉपुलर टेस्ला कारें अब भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध होंगी। एक रिपोर्ट में ये भी सामने आया था कि एलोन मस्क 20 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर सकते हैं।

भारत आने वाले थे मस्क

टेस्ला की भारत में एंट्री के सिलसिले में कंपनी के मुखिया एलन मस्क अपनी पहली भारत यात्रा करने वाले करने वाले थे। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उन्होंने अपनी ये यात्रा टाल दी थी। देश में मस्क की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली थी जहां टेस्ला इंडिया पर अंतिम फैसला लिया जाना अनुमानित था। अब फिर से देश में एंट्री को लेकर टेस्ला ने काम करना शुरू कर दिया है। टेस्ला की प्रोडक्शन फैसिलिटी संभवत: दक्षिण भारत के किसी राज्य में तैयार की जाएगी, वहीं इसका मुख्यालय मुंबई या दिल्ली में कहीं हो सकता है।

End Of Feed