Tesla Model Y बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, सच हुई एलन मस्क की भविष्यवाणी

Tesla Model Y: दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टेस्ला मॉडल वाई (Tesla Model Y) पहली इलेक्ट्रिक वाहन बन गई है। एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। जाटो डायनेमिक्स के आंकड़ों के अनुसार, टेस्ला मॉडल वाई ने 2023 की पहली तिमाही में टोयोटा के आरएवी4 और कोरोला मॉडल को पीछे छोड़ते हुए वैश्विक बिक्री रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

47,490 डॉलर से शुरू होती है मॉडल वाई की रेंज

Tesla Model Y: दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टेस्ला मॉडल वाई (Tesla Model Y) पहली इलेक्ट्रिक वाहन बन गई है। एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। जाटो डायनेमिक्स के आंकड़ों के अनुसार, टेस्ला मॉडल वाई ने 2023 की पहली तिमाही में टोयोटा के आरएवी 4 (RAV 4) और कोरोला मॉडल को पीछे छोड़ते हुए वैश्विक बिक्री रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। टेस्ला का मौजूदा 2023 मॉडल वाई की कीमत 47,490 डॉलर से शुरू होती है, जो 2023 कोरोला (21,550 डॉलर) और आरएवी 4 (27,575 डॉलर) से काफी ज्यादा है। लेकिन ज्यादा कीमत होने के बावजूद इसकी बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।

संबंधित खबरें

पहली तिमाही में बिक गईं 2,67,200 गाड़ियां

संबंधित खबरें

टेस्ला मॉडल वाई ने इस साल पहली तिमाही में वैश्विक स्तर पर 2,67,200 यूनिट्स बेचीं, जबकि कोरोला के 2,56,400 और आरएवी4 की 2,14,700 यूनिट्स बेची गईं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने साल 2016 में भी अनुमान लगाया था कि ये मॉडल 5,00,000 से 1 मिलियन यूनिट प्रति वर्ष के स्तर पर मांग को आकर्षित करेगा। साल 2021 में मस्क ने भविष्यवाणी की थी कि मॉडल वाई दुनिया में पहला स्थान प्राप्त करेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed