Tesla की भारत में एंट्री को लेकर दोबारा बातचीत शुरू, देश में ही प्रोडक्शन प्लांट बनाएंगे मस्क!

Tesla ने एक बार फिर भारत में एंट्री के लिए सरकार से बातचीत शुरू कर दी है। ताजा मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि टेस्ला भारत में प्रोडक्शन प्लांट बनाने को तैयार है और यहीं से आस-पास के देशों में कारें निर्यात भी की जाएंगी।

अब कंपनी के भारत में एंट्री के रास्ते दोबारा साफ होते नजररहे हैं

मुख्य बातें
  • भारत में टेस्ला जल्द कर सकती है एंट्री
  • सरकार से दोबारा बात कर रही है टेस्ला
  • देश में ही बनाया जाएगा उत्पादन प्लांट!

Tesla Set To Debut In India: टेस्ला ने कुछ समय पहले भारतीय मार्केट में एंट्री करने का प्लान बनाया था और इसके लिए बेंगलुरु में ऑफिस खोलने से लेकर देश में कंपनी का स्टाफ रिक्रूट करने तक की प्रोसेक पूरी कर ली थी। उस समय विदेश से पुर्जे मंगाने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में छूट नहीं मिलने पर एलोन मस्क ने ये प्लान ड्रॉप कर दिया था। लेकिन अब कंपनी के भारत में एंट्री के रास्ते दोबारा साफ होते नजर आ रहे हैं। टेस्ला इंक ने देश में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का उत्पादन प्लांट खोलने का फैसला किया है जहां से घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री होगी।

यहीं से होगा आस-पास के देशों में निर्यात

टेस्ला देश के मार्केट में नए प्रोडक्शन प्लांट में बनी इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के साथ-साथ विदेशी मार्केट में इनका निर्यात भी भारत से ही करने वाली है। हालांकि सूत्रों की मानें तो टेस्ला ने फिलहाल ये जानकारी नहीं दी है कि नया उत्पादन प्लांट कहां खोला जाएगा और ये जानकारी भी नहीं मिली है कि इस प्लांट पर कितना निवेश किया जाने वाला है। गौरतलब है कि चीन से कई निर्माता कंपनियां अपना व्यापार समेट कर भारत आ रही हैं, इनमें हालिया कंपनी ऐप्पल है।

End Of Feed