टेस्ला को चुनौती देने ये चीनी कंपनी कर रही है मैक्सिको का रुख!

ज्यादातर लोग भारत में टेस्ला के आने का इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच भारत से विदा हो चुकी चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD, टेस्ला को चुनौती देने के लिए मैक्सिको का रुख करने के बारे में विचार कर रही है। कंपनी मैक्सिको में अपनी फैक्ट्री शुरू करने के बारे में सोच रही है ताकि वह अमेरिका में एक्सपोर्ट हब स्थापित कर सके।

BYD Car Atto 3

टेस्ला को चुनौती देने मैक्सिको जाने के बारे में सोच रही है

BYD To Start Factory In Mexico: भारत में इलेक्ट्रिक कारों को काफी प्यार दिया जा रहा है और इलेक्ट्रिक कारों को प्यार देने वाले लोग काफी बेसब्री से भारत में टेस्ला की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच चीनी निर्माता कंपनी BYD मैक्सिको में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए एक प्लांट की शुरुआत करने के बारे में विचार कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अमेरिका में एक्सपोर्ट हब स्थापित करने के बारे में विचार कर रही है। कंपनी का मानना है कि मैक्सिको काफी बड़ी और जरूरी मार्केट है। पूरी दुनिया में BYD के इस कदम को टेस्ला को चुनौती देने के महत्त्वपूर्ण फैसले के रूप में देखा जा रहा है।

BYD ने टेस्ला को पछाड़ा

2023 की आखिरी तिमाही में ऐसा पहली बार हुआ जब टेस्ला ने ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के मामले में टेस्ला को पछाड़ दिया। BYD की कारों की सबसे अधिक बिक्री चीन में देखने को मिलती है और कंपनी की कारों की कुल बिक्री में से सिर्फ 8% के ही अन्य देश जिम्मेदार हैं। BYD दुनिया भर में अपनी मौजूदगी को बेहतर करना चाहता है और इसीलिए कंपनी द्वारा चीन के अलावा अन्य देशों में इलेक्ट्रिक वाहन की फैक्ट्रियों की स्थापना की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Toyota Hyryder का इंतजार होगा कम , इतना घट गया वेटिंग पीरियड

ब्राजील में भी BYD

BYD मैक्सिको के अलावा लैटिन अमेरिका में भी इन्वेस्ट करना चाहती है और इसके लिए कंपनी द्वारा 605 मिलियन डॉलर्स की राशि तय की गई है। कंपनी ब्राजील की राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सरकारों से भी बातचीत कर रही है और अपने प्लांट का निर्माण करने के लिए जगह भी तलाश रही है। फिलहाल यह तो स्पष्ट नहीं है कि कंपनी अपना प्लांट कहां लगाएगी लेकिन उत्तरी मैक्सिको को प्लांट लगाने के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited