टेस्ला को चुनौती देने ये चीनी कंपनी कर रही है मैक्सिको का रुख!

ज्यादातर लोग भारत में टेस्ला के आने का इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच भारत से विदा हो चुकी चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD, टेस्ला को चुनौती देने के लिए मैक्सिको का रुख करने के बारे में विचार कर रही है। कंपनी मैक्सिको में अपनी फैक्ट्री शुरू करने के बारे में सोच रही है ताकि वह अमेरिका में एक्सपोर्ट हब स्थापित कर सके।

टेस्ला को चुनौती देने मैक्सिको जाने के बारे में सोच रही है

BYD To Start Factory In Mexico: भारत में इलेक्ट्रिक कारों को काफी प्यार दिया जा रहा है और इलेक्ट्रिक कारों को प्यार देने वाले लोग काफी बेसब्री से भारत में टेस्ला की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच चीनी निर्माता कंपनी BYD मैक्सिको में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए एक प्लांट की शुरुआत करने के बारे में विचार कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अमेरिका में एक्सपोर्ट हब स्थापित करने के बारे में विचार कर रही है। कंपनी का मानना है कि मैक्सिको काफी बड़ी और जरूरी मार्केट है। पूरी दुनिया में BYD के इस कदम को टेस्ला को चुनौती देने के महत्त्वपूर्ण फैसले के रूप में देखा जा रहा है।

संबंधित खबरें

BYD ने टेस्ला को पछाड़ा

2023 की आखिरी तिमाही में ऐसा पहली बार हुआ जब टेस्ला ने ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के मामले में टेस्ला को पछाड़ दिया। BYD की कारों की सबसे अधिक बिक्री चीन में देखने को मिलती है और कंपनी की कारों की कुल बिक्री में से सिर्फ 8% के ही अन्य देश जिम्मेदार हैं। BYD दुनिया भर में अपनी मौजूदगी को बेहतर करना चाहता है और इसीलिए कंपनी द्वारा चीन के अलावा अन्य देशों में इलेक्ट्रिक वाहन की फैक्ट्रियों की स्थापना की जा रही है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Toyota Hyryder का इंतजार होगा कम , इतना घट गया वेटिंग पीरियड

संबंधित खबरें
End Of Feed