Tesla ने किया Tesla पर केस, अदालत पहुंची एक भारत की तो दूसरी US की कंपनी
Tesla Vs Tesla: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारत की एक बैटरी निर्माता टेस्ला पावर इंडिया प्रा. लि. पर ब्रांड का नाम इस्तेमाल करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में इस कंपनी के खिलाफ केस किया है जिसपर पहली सुनवाई हो चुकी है।
अप्रैल 2022 में नोटिस देने के बावजूद टेस्ला पावर्ड ने अपने प्रोडक्ट को इसी नाम से प्रमोट किया।
मुख्य बातें
- टेस्ला ने किया टेस्ला पर मुकदमा
- ब्रांड नेम इस्तेमाल करने का आरोप
- दिल्ली हाई कोर्ट में दायर हुआ केस
Tesla Vs Tesla: एलोन मस्क की टेस्ला ने अभी भारत में एंट्री हुई भी नहीं है और एक भारतीय कंपनी पर टेस्ला ने केस कर दिया है। असल में भारत के एक बैटरी ब्रांड ने टेस्ला पावर्ड नाम का ट्रेडमार्क इस्तेमाल करना शुरू किया जिसपर टेस्ला ने 2022 में आपत्ति जताई थी। टेस्ला ने कंपनी को डैमेज और पर्मानेंट इंजेक्शन के चलते दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है। टेस्ला की मानें तो अप्रैल 2022 में नोटिस देने के बावजूद टेस्ला पावर्ड ने अपने प्रोडक्ट को इसी नाम से प्रमोट किया।
हम इलेक्ट्रिक वाहन नहीं बनाते
टेस्ला द्वारा दायर किए मुकदमे पर अपना बयान देते हुए टेस्ला पावर इंडिया लिमिटेड ने अपने मुख्य व्यवसाय के बारे में बताया कि वो लेड एसिड बैटरी बनाते हैं। कंपनी का कोई इरादा इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का नहीं है। इस मामले की सुनवाई करने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के जज ने इस भारतीय कंपनी को तीन हफ्ते ही मोहलत दी है। कोर्ट रिकॉर्ड में सामने आया है कि टेस्ला पावर इंडिया प्रा. लि. ने अपने बचाव में जो दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं, इसके बाद ही कोर्ट ने तीन हफ्ते का समय लिखित जवाब के लिए दिया है।
टेस्ला का टेस्ला पर केस
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर लंबे समय से खबरों में बनी हुई है। टेस्ला ने भारतीय ब्रांड को टेस्ला पावर और टेस्ला पावर यूएसए ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने के लिए कोर्ट में मामला दाखिल किया है। टेस्ला इंडिया की डील पर अंतिम फैसला लेने के लिए एलन मस्क जल्द भारत आने वाले थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उनकी ये यात्रा स्थगित हो गई है। हालांकि इस देरी के लिए एलन मस्क ने पीएम मोदी से माफी मांगी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited