थार बनाम जिम्नी बनाम गुरखा, जानिए कौन सी कार है बेस्ट?

जब भी बात ऑफ-रोडिंग की आती है तो महिंद्रा थार को इस सेगमेंट का किंग माना जाता है। लेकिन महिंद्रा थार के साथ-साथ मारुती की जिम्नी और फोर्स गुरखा भी इस सेगमेंट में कड़ी चुनौती पेश करती हैं। आइए जानते हैं इन तीनों कारों में क्या अंतर है और किस कार में आपको क्या खास फीचर्स देखने को मिलते हैं?

थार, जिम्नी और गुरखा में से कौन सी कार है बेस्ट

पिछले कुछ समय के दौरान भारत में बेहतर सड़कों और बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से एसयूवी कारों की मांग में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही ऑफ रोड को लेकर लोगों की दीवानगी में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और साथ ही ऑफरोडिंग गुणों वाली कारों की मांग भी बढ़ रही है। भारत में महिंद्रा थार को ऑफरोड सेगमेंट का किंग माना जाता है। लेकिन साथ ही फोर्स मोटर्स की गुरखा और मारुती की जिम्नी जैसी कारें भी इस सेगमेंट में अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। आइए जानते हैं इन कारों के प्रमुख फीचर्स और इनके बीच मौजूद अंतर के बारे में।

संबंधित खबरें

कीमत और इंजनजहां महिंद्रा थार के बेस मॉडल की शुरुआत 11.25 लाख से हो जाती है, वहीं फोर्स गुरखा की शुरुआत 15।10 लाख रुपए से होती है और मारुती जिम्नी के शुरुआती मॉडल के लिए आपको 12.75 लाख रुपए की कीमत अदा करनी पड़ती है। जहां मारुती जिम्नी और महिंद्रा थार में आपको 1462cc और 1497cc का इंजन देखने को मिलता है वहीं फोर्स गुरखा में आपको 2596cc का इंजन देखने को मिलता है। थार का इंजन 117 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है जबकि मारुती जिम्नी का इंजन 103 हॉर्सपावर और वहीं फोर्स गुरखा का इंजन सिर्फ 90 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर पाता है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: ग्राहकों की चहेती हैं ये SUVs, वेटिंग पीरियड काटते गुजर जाएंगे कई त्यौहार!

संबंधित खबरें
End Of Feed