सेडान खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, इस साल लॉन्च होंगी ये बवाल कारें
भारतीय कार मार्केट, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। भारतीय कार मार्केट में SUVs की पसंद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ हैचबैक और सेडान कारें अभी भी लोगों के दिल-दिमाग में अपनी जगह बनाये हुए हैं। अगर आप भी इस साल एक सेडान कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आइये आपको बताते हैं कि इस साल सेडान सेगमेंट में आपके लिए क्या कुछ खास है?
सेडान खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, इस साल लॉन्च होंगी ये बवाल कारें
Cars Launching In India 2024: भारतीय कार मार्केट इस वक्त दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट बन चुकी है। पेट्रोल और डीजल कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों को भी अब भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाने लगा है। इसके साथ ही SUVs अब लोगों की पहली पसंद बन गई हैं। लेकिन अभी भी सेडान और हैचबैक सेगमेंट की कारों के लिए भारतीय लोगों के मन में एक खास जगह मौजूद है। अगर आप भी हाल-फिलहाल में सेडान कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। भारत में एक के बाद एक कई शानदार कारें लॉन्च होनी हैं। आज हम आपको साल 2024 में लॉन्च होने वाली सबसे शानदार सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस साल कौन सी सेडान कारें भारतीय मार्केट में एंट्री लेने वाली हैं।
नई होंडा अमेज: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा फिलहाल भारत में कुल 3 कारें ही ऑफर करती हैं और इनमें से 2, सेडान हैं। कुछ समय पहले ही होंडा ने अपनी नई सेडान, होंडा सिटी को अपग्रेड दिया था। सिटी के साथ ही बजट सेडान के रूप में होंडा अमेज को भारतीय कस्टमर काफी ज्यादा पसंद करते हैं। 2024 में होंडा, अमेज की तीसरी जनरेशन सीरीज को लॉन्च करने वाली है और लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। नई अमेज में आपको ग्लोबल लेवल वाली एकॉर्ड और सिविक कारों के जैसा डिजाईन अपग्रेड मिल सकता है। भारतीय मार्केट में यह कार मारुती सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, और ह्यून्दे ऑरा जैसी कारों से मुकाबला करेगी।
यह भी पढ़ें: हर साल घटती है आपकी बाइक और कार की वैल्यू, कितनी कम हुई कीमत ऐसे करें चेक
नई वाली मारुती सुजुकी डिजायर: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपनी हैचबैक स्विफ्ट की चौथी जनरेशन को मार्केट में उतारा है। अब बारी मारुती सुजुकी डिजायर की है। माना जा रहा है कि डिजायर को बाहरी डिजाईन के साथ-साथ इंटीरियर में भी काफी अच्छे खासे अपडेट्स दिए जाएंगे और यह सनरूफ वाली पहली कॉम्पैक्ट सेडान भी हो सकती है। साथ ही कार में आपको नया 1.2 लीटर वाला Z सीरीज का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो 82 PS की ताकत जनरेट करता है।
स्कोडा ऑक्टाविया: हाल ही में स्कोडा ने भारतीय मार्केट में अपनी सेडान सुपर्ब को लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी अब ऑक्टाविया की नई जनरेशन को भारत में लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है। एक समय पर कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में से एक, ऑक्टाविया की नई जनरेशन में आपको रीडिजाइन की गई ग्रिल, मैट्रिक्स बीम वाली LED हैडलाइट और वॉइस असिस्टेंट के रूप में चैट-जीपीटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इंजन की बात करें तो नई ऑक्टाविया में आपको 4 पेट्रोल और 2 डीजल वेरिएंट प्रदान किए जाएंगे। यह कार 265 हॉर्सपावर तक की ताकत जनरेट कर पाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited