Royal Enfield: जल्द आ रही हैं रॉयल एनफील्ड की ये 5 बाइक्स, 350cc से 650cc तक सब मिलेगा

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश और दुनिया में लोग काफी पसंद करते हैं। साथ ही लोग काफी बेसब्री से कंपनी की नई बाइक्स के लॉन्च होने का इंतजार भी करते हैं। अब रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी 5 नई बाइक्स लेकर आने वाली है। आइये आपको बताते हैं कि इन बाइक्स में आपको क्या कुछ खास ऑफर किया जा सकता है।

जल्द आ रही हैं रॉयल एनफील्ड की ये 5 बाइक्स, 350cc से 650cc तक सब मिलेगा

Royal Enfield: हाईवे पर लंबी दूरी तय करनी हो, लेह लद्दाख की ट्रिप करनी हो या फिर पहाड़ों में घूमने जाना हो, रॉयल एनफील्ड की बाइक्स ये सबकुछ कर सकती हैं। साथ ही ये बाइक्स दिखने में काफी मस्कुलर और दमदार होती हैं जिस वजह से यह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं। इन सभी कारणों की वजह से लोगों को रॉयल एनफील्ड की बाइक्स काफी पसंद होती हैं। लोग रॉयल एनफील्ड की नई बाइक लॉन्च होने का काफी बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। अब रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी 5 नई बाइक्स लेकर आने वाली है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी काम की खबर है। रॉयल एनफील्ड 350cc कैटेगरी से लेकर 450cc और 650cc कैटेगरी में भी नई बाइक्स लेकर आ रही है। आइये जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की नई बाइक्स में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है और इन्हें कब लॉन्च किया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450: रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में आपको गोल LED हेडलाइट, स्लीक फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही बाइक की टेललाइट और टर्न सिग्नल्स भी LED लाइट वाले ही दिए गए हैं। बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन देखने को मिलते हैं और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक में भी रॉयल एनफील्ड का 450 CC का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है और भारत में इस बाइक को जुलाई-अगस्त 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

Royal Enfield Bikes

क्लासिक 350 बॉबर: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को लोग काफी पसंद करते हैं। जल्द ही कंपनी क्लासिक 350 का बॉबर वेरिएंट लेकर आ सकती है। इस बाइक में आपको 350cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है जो 20.2 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करेगा। इस बाइक को 2.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।

End Of Feed