अप्रैल से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें, कहीं आपकी फेवरेट लिस्ट में तो नहीं

1 अप्रैल 2025 से नया वित्त वर्ष शुरू होने वाला है। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2025 से देश में मौजूद बहुत सी कार निर्माता कंपनियां अपने कारों की कीमत में वृद्धि करने वाली हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी से लेकर टाटा और BMW जैसी कार निर्माता कंपनियों की कार के दाम भी 1 अप्रैल से बढ़ने वाले हैं। मारूति सुजुकी और होंडा के साथ-साथ अपनी मजबूत और सेफ कारों के लिए मशहूर टाटा ने भी कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।

Car Prices Hike

अप्रैल से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें

Cars Price Hike: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और यह काफी तेजी से और बड़ी हो रही है। अगर आप भी आने वाले समय में कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। 1 अप्रैल 2025 से नया वित्त वर्ष शुरू होने वाला है। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2025 से देश में मौजूद बहुत सी कार निर्माता कंपनियां अपने कारों की कीमत में वृद्धि करने वाली हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी से लेकर टाटा और BMW जैसी कार निर्माता कंपनियों की कार के दाम भी 1 अप्रैल से बढ़ने वाले हैं। आइये जानते हैं कौन सी कंपनी अपनी कारों की कीमत में कितनी वृद्धि कर सकती है।

मारूति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी द्वारा इससे पहले जनवरी और फरवरी में भी कारों की कीमत में वृद्धि की गई थी। अब कंपनी एक साल में तीसरी बार अपनी कारों की कीमत बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है। मारूति सुजुकी की कारों की कीमत में जनवरी 2025 में 4% तो फरवरी में लगभग 32,500 रुपये जितनी वृद्धि देखने को मिली थी। अप्रैल 2025 से कंपनी की कारों की कीमत में एक बार फिर 4% तक की वृद्धि की जा सकती है।

होंडा भी बढ़ाएगी कीमत

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने भी 1 अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा भारत में होंडा एलिवेट SUV, होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान और होंडा सिटी सेडान कारें बेची जाती हैं। अप्रैल 2025 से कंपनी की सभी कारों की कीमतों में वेरिएंट और ट्रिम के आधार पर बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए

टाटा की कारों के बढ़ेंगे दाम

मारूति सुजुकी और होंडा के साथ-साथ अपनी मजबूत और सेफ कारों के लिए मशहूर टाटा ने भी कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस कार की कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की सभी कारों की के दामों में वेरिएंट और मॉडल के आधार पर बढ़ोत्तरी की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि ऑपरेशनल और उपकरणों की बढ़ती कीमतों की वजह से कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी करना आवश्यक हो गया है।

किआ की कारें भी होंगी महंगी

जानी-मानी दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने भी 1 अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। कंपनी के मार्केटिंग और बिक्री के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह ब्रार ने कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा की जानकारी देते हुए कहा था कि बढ़ती हुई इनपुट मैटेरियल और ऑपरेशनल लागत की वजह से किआ की कारों की कीमत में 3% जितनी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

महिंद्रा भी बढ़ाएगी कारों के दाम

महिंद्रा को एक से बढ़कर एक जबरदस्त SUVs बनाने के लिए जाना जाता है। भारत में महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो एन जैसी SUVs काफी पॉपुलर हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि 1 अप्रैल 2025 से उनकी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। कंपनी ने यह भी बताया है कि उनकी कारों में 3% जितनी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

हुंडई की कारें भी होंगी महंगी

भारत में क्रेटा जैसी सुपरहिट मिड-साइज SUV बेचने वाली दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी घोषणा कर जानकारी दी है कि उनकी कारों की कीमत में भी 1 अप्रैल 2025 से बढ़ोत्तरी की जाएगी। अन्य कंपनियों की तरह ही हुंडई ने भी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी के लिए ऑपरेशनल और इनपुट लागतों की वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है।

रेनॉ कारों के बढ़ेंगे दाम

अन्य कंपनियों के साथ-साथ रेनॉ की कारों की कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। कंपनी द्वारा भारत में ट्राइबर और काइगर जैसी कारें बेची जाती हैं। रेनॉ द्वारा पिछले एक साल में पहली बार कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की जाएगी। इससे पहले रेनॉ ने पिछले साल अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी। रेनॉ की कारों में 3% जितनी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

BMW की कारें हो जाएंगी और महंगी

BMW की कारों को उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। जाने-माने लग्जरी ब्रैंड की कारों में भी 1 अप्रैल 2025 बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। BMW की कारों की कीमत में इस साल की शुरुआत में भी बढ़ोत्तरी की गई थी जिसके बाद अब दूसरी बार कंपनी की कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की जाएगी। कंपनी की कारों में 3% जितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी। BMW के साथ-साथ मिनी की कारों की कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited