होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अप्रैल से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें, कहीं आपकी फेवरेट लिस्ट में तो नहीं

1 अप्रैल 2025 से नया वित्त वर्ष शुरू होने वाला है। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2025 से देश में मौजूद बहुत सी कार निर्माता कंपनियां अपने कारों की कीमत में वृद्धि करने वाली हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी से लेकर टाटा और BMW जैसी कार निर्माता कंपनियों की कार के दाम भी 1 अप्रैल से बढ़ने वाले हैं। मारूति सुजुकी और होंडा के साथ-साथ अपनी मजबूत और सेफ कारों के लिए मशहूर टाटा ने भी कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।

Car Prices HikeCar Prices HikeCar Prices Hike

अप्रैल से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें

Cars Price Hike: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और यह काफी तेजी से और बड़ी हो रही है। अगर आप भी आने वाले समय में कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। 1 अप्रैल 2025 से नया वित्त वर्ष शुरू होने वाला है। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2025 से देश में मौजूद बहुत सी कार निर्माता कंपनियां अपने कारों की कीमत में वृद्धि करने वाली हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी से लेकर टाटा और BMW जैसी कार निर्माता कंपनियों की कार के दाम भी 1 अप्रैल से बढ़ने वाले हैं। आइये जानते हैं कौन सी कंपनी अपनी कारों की कीमत में कितनी वृद्धि कर सकती है।

मारूति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी द्वारा इससे पहले जनवरी और फरवरी में भी कारों की कीमत में वृद्धि की गई थी। अब कंपनी एक साल में तीसरी बार अपनी कारों की कीमत बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है। मारूति सुजुकी की कारों की कीमत में जनवरी 2025 में 4% तो फरवरी में लगभग 32,500 रुपये जितनी वृद्धि देखने को मिली थी। अप्रैल 2025 से कंपनी की कारों की कीमत में एक बार फिर 4% तक की वृद्धि की जा सकती है।

होंडा भी बढ़ाएगी कीमत

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने भी 1 अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा भारत में होंडा एलिवेट SUV, होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान और होंडा सिटी सेडान कारें बेची जाती हैं। अप्रैल 2025 से कंपनी की सभी कारों की कीमतों में वेरिएंट और ट्रिम के आधार पर बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

End Of Feed