AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल

नए साल की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो में मारूति सुजुकी से टाटा और MG से लेकर स्कोडा जैसी कंपनियां अपनी कारें पेश करने वाली हैं। यहां आपको 10 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें

Bharat Mobility Expo: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और गाड़ियों को पसंद करने वाले और इनमें रूचि रखने वाले लोगों के लिए जल्द ही भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का अयोजन किया जाएगा। इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो और भी खास होने वाला है क्योंकि मारूति सुजुकी से लेकर टाटा और MG से लेकर स्कोडा तक की नई कारें आपको इस कार्यक्रम के दौरान देखने को मिलेंगी। यहां हम आपको 10 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। आइये भारत में लॉन्च होने जा रही इन 10 कारों पर एक नजर डालते हैं।

MG साइबरस्टर स्पोर्ट्सकार

MG साइबरस्टर एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार है जिसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार में 77 किलोवाट की बैटरी ऑफर की जाएगी और यह कार 510 हॉर्सपावर और 725 nm टॉर्क जनरेट कर पाएगी। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक रेंज ऑफर कर सकती है।

MG Cyberster

तस्वीर साभार : Times Now Digital

मारूति सुजुकी ई-विटारा

ये मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है जो एक एसयूवी है। टीजर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के अगले हिस्से की झलक दिखी है जो बहुत आकर्षक लग रहा है। जानकारी मिली है कि नई एसयूवी 11 रंगों में पेश की जाएगी जिसमें से 5 रंग डुअल टोन और 6 रंग मोनोटोन होंगे। मारुति सुजुकी ने कार के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

End Of Feed