पैसे इकट्ठा करके हो जाइए तैयार, टाटा जल्द ला रहा है ये 3 शानदार कार
टाटा मोटर्स के पिछला साल काफी अच्छा बीता था। जहां एक कंपनी ने पिछले साल कुछ नई कारें लॉन्च की, वहीं कंपनी की कारों की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। इस साल भी टाटा मोटर्स के प्लान काफी बड़े हैं और जल्द ही कंपनी अपनी तीन नई कारों को लॉन्च कर सकती है। आइये जानते हैं टाटा मोटर्स की आने वाली कारों के बारे में सबकुछ।
पैसे इकट्ठा करके हो जाइए तैयार, टाटा जल्द ला रहा है ये 3 शानदार कार
Upcoming Tata Cars: बात सेफ्टी की हो, दमदार फीचर्स की हो या फिर शानदार डिजाईन की भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा की कारें हर जगह अपना जलवा बिखेर रही हैं। पिछला साल कंपनी के लिए काफी अच्छा बीता था। जहां एक तरफ पिछले साल कंपनी ने कई अच्छी SUVs लॉन्च कीं, वहीं कंपनी की कारों की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। अब इस साल के लिए भी टाटा ने काफी कुछ प्लान किया है। 2024 में टाटा की कम से कम तीन कारें भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकती हैं। इनमें सबसे पहले टाटा नैक्सॉन i-CNG है और इसके बाद टाटा अल्ट्रोज के रेसर एडिशन को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। इन दोनों कारों के साथ ही टाटा की खूबसूरत कूप SUV कर्व भी इसी साल भारत में एंट्री कर सकती है। आइये जानते हैं इन तीनों कारों के बारे में सबकुछ।
टाटा नैक्सॉन i-CNG
ये एसयूवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें सीएनजी फिटमेंट के लिए इंजन में जरूरी बदलाव किए गए हैं। लॉन्च होने के बाद नैक्सॉन भारत की पहली एसयूवी बन जाएगी जो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, ईवी, मैनुअल, एएमटी और डीसीटी वेरिएंट में उपलब्ध होगी। टाटा नैक्सॉन सीएनजी के साथ भारत का पहला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो सीएनजी से चलता है। इसके अलावा नई कार को बहुत से नए फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा ने नई नैक्सॉन आईसीएनजी के साथ हालिया कारों की तर्ज पर डुअल-सिलेंडर सीएनजी सेटअप दिया है जिसकी क्षमता कुल 60 लीटर है। टाटा नैक्सॉन आईसीएनजी के साथ दमदार बूट स्पेस के अलावा सिंगल अडवांस्ड ईसीयू, सीएनजी फंक्शन का डायरेक्ट स्टार्ट, दोनों फ्यूल्स के बीच ऑटो स्विच और एनजीवी1 यूनीवर्सल टाइप नोज की मदद से तेजी से सीएनजी भरने जैसी सर्विस मिलेंगी।
Tata Nexon i-CNG
टाटा अल्ट्रोज रेसर
टाटा अल्ट्रोज रेसर में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 120 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करेगा। अल्ट्रोज i-टर्बो के मुकाबले यह इंजन 10 हॉर्सपावर की अधिक ताकत जनरेट करेगा। नई अल्ट्रोज में आपको 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिलती है। आपको बता दें कि यह वही टचस्क्रीन है जो आपको टाटा की नै एसयूवी कारों में देखने को मिलती है। टाटा अल्ट्रोज अल्ट्रोज रेसर को जून के शुरुआती हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है।
Tata Altroz Racer
टाटा कर्व कूप SUV
टाटा मोटर्स ने 2024 कर्व एसयूवी को बिल्कुल नया स्टाइल और डिजाइन दिया है। एसयूवी के साथ नए एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप मिले हैं। इसके साथ ही हेडलैंप्स को जोड़ता एक एलईडी बार भी मिला है। एसयूवी को ए-पिलर पर लगे ओआरवीएम, छत की झुकती हुई डिजाइन, शार्क फिन एंटीना, एल-शेप एलईडी टेललाइट्स और पिछले बंपर पर नंबर प्लेट के लिए छोड़ी गई जगह इसे प्रीमियम सेगमेंट का बनाते हैं। नई कर्व में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 125 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता। यह कार इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च की जा सकती है।
Tata Curvv
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited