Royal Enfield: खरीद रहे नई बुलेट, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना बाद में होगा पछतावा

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में लोगों की सबसे पसंदीदा बाइक्स में से एक है। रॉयल एनफील्ड का नाम इतिहास के पन्नों में भी दर्ज है और दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान इस बाइक का इस्तेमाल भी किया गया था। लेकिन अगर आप रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आइये आपको बताते हैं कि ये खास बातें क्या हैं।

खरीदने जा रहे हैं रॉयल एनफील्ड, इन बातों का रखियेगा खास ध्यान

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) देश के साथ-साथ दुनिया भर में भी काफी पसंद की जाती है। रॉयल एनफील्ड अपनी डुग-डुग वाली आवाज से दुनिया भर में फेमस है। कंपनी का नाम इतिहास में भी दर्ज है। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ‘अलाइड फोर्सेज’ ने रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का ही इस्तेमाल किया था। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को आप तेज रफ्तार में दौड़ा बेशक न पाएं लेकिन लंबे सफर में ये बहुत सफ़लत बाइक्स हैं। इन्हीं सब कारणों की वजह से लोग रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी एक रॉयल एनफील्ड खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आइये आपको बताते हैं कि ये खास बातें क्या हैं?

भारी है रॉयल एनफील्ड: आमतौर पर सामान्य बाइक्स का वजह 140-150 किलोग्राम के बीच होता है। लेकिन रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का वजन आमतौर पर 190-200 किलोग्राम तक होता है। अपने भारी-भरकम वजन की वजह से इस बाइक को हैंडल करना थोड़ा मुश्किल होता है।

लंबी और बड़ी: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स आमतौर पर काफी मस्कुलर होती हैं। हालांकि यह एक एडवांटेज है लेकिन इसका नुकसान यह है कि आप जाम में या फिर तंग जगहों पर इस बाइक को बहुत आसानी से निकाल नहीं सकते।

End Of Feed