Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड हिमालयन से पंगा लेने, इटली से आ सकती है ये बाइक
भारत में एडवेंचर बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक है जो भारत में काफी पॉपुलर है। हिमालयन को चुनौती देने ‘मैक्बर मोंटाना XR5 510’ आ रही है। मैक्बर एक काफी पॉपुलर इटैलियन ब्रैंड है जो विशेष रूप से एडवेंचर बाइक्स ही बनाता है। आइये जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन से पंगा लेने, इटली से आ सकती है ये बाइक
Himalayan 450: भारत में एडवेंचर बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक है जो भारत में काफी पॉपुलर है। लेकिन अब इटली से रॉयल एनफील्ड हिमालयन को चुनौती देने ‘मैक्बर मोंटाना XR5 510’ आ रही है। मैक्बर एक काफी पॉपुलर इटैलियन ब्रैंड है जो विशेष रूप से एडवेंचर बाइक्स ही बनाता है। पिछले 50 साल से यह कंपनी विशेष रूप से एडवेंचर बाइक्स ही बना रही है लेकिन ज्यादातर लोग इस कंपनी का नाम नहीं जानते हैं। आज हम हिमालयन का मुकाबला करने आ रही इस बाइक के खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
दमदार इंजन
इस बाइक में 498cc का लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन लगा है। यह बाइक 47PS की ताकत और 45nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकती है। यह बाइक 178 किलोग्राम की है और इसकी सीट की हाइट 813mm है। इतना ही नहीं इस बाइक के साथ आपको 211mm का जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। दूसरी तरफ हिमालयन 450 सिर्फ 40 हॉर्सपावर की ताकत ही जनरेट करती है और इसका वजन भी 196 किलोग्राम है।
यह भी पढ़ें: Hyundai Venue का नया E+ वेरिएंट हुआ लॉन्च, और कम कीमत पर मिलेगी इलेक्ट्रिक सनरूफ
बाइक के पार्ट्स और टेक्नोलॉजी
बाइक में KYB के फॉर्क शॉकर्स हैं जिन्हें एडजस्ट किया जा सकता है। इतना ही नहीं बाइक में मौजूद KYB मोनोशॉक सस्पेंशन को भी एडजस्ट किया जा सकता है। बाइक में 5 इंच की TFT LCD कलर डिस्प्ले है। इतना ही नहीं बाइक में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी और LED हेडलाइट के साथ-साथ LED टेललाइट के ऑप्शंस भी मिलते हैं। बाइक में आगे की तरफ 19 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच के टायर्स का सेटअप देखने को मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited