पहले से ज्यादा किफायती होगी ये इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में देती है 521km की रेंज

चीनी कार निर्माता कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV आटो 3 का नया वेरिएंट लॉन्च कर सकती है जो पहले से ज्यादा किफायती होगा। भारत में मौजूद आटो 3 की कीमत 26-28 लाख रुपये के बीच है और यह कार एक चार्ज में 521 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

पहले से ज्यादा किफायती होगी ये इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में देती है 521km की रेंज

BYD Atto 3: भारत में इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जाने लगा है। इसे देखते हुए दुनिया भर की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियां देश में अपनी नई और बेहतर इलेक्ट्रिक कारें पेश करना चाहती हैं। चीनी कार निर्माता कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) जल्द ही भारत में अपनी नई कार लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है। यह कार भारत में कंपनी की पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक SUV आटो 3 का ज्यादा किफायती वेरिएंट होगा। भारत में BYD आटो 3 की कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच है और यह कार एक चार्ज में 521 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

कम होंगे फीचर्स?

रिपोर्ट्स की मानें तो आटो 3 के नए वेरिएंट में कुछ फीचर्स में कटौती की जा सकती है। BYD आटो 3 में आगे की तरफ इलेक्ट्रिक मोटर है जो 204 हॉर्सपावर की ताकत और 304nm का टॉर्क जनरेट करती है। फिलहाल भारत में मौजूद आटो 3 कार में 60.48 kWh की बटरी आती है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी कम क्षमता वाली 50 kWh की बैटरी के साथ नए वेरिएंट को मार्केट में पेश कर सकती है जिससे कार की रेंज भी कम हो जायेगी।

End Of Feed