अपनी कार के एयर फिल्टर को ऐसे चेक और रिप्लेस करें, जानें तरीका

एयर फिल्टर लंबे समय तक यूज होने के बाद इसके भर जाने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में कई तरह की दिक्कतें पैदा कर सकता है।

अपनी कार के एयर फिल्टर को ऐसे चेक और रिप्लेस करें (Photo- iStock)

हम सभी अपनी कार के एक्सटीरियर और केबिन का काफी ख्याल रखते हैं। लेकिन, कार में कई ऐसे कंपोनेंट होते हैं जो काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसा ही एक कंपोनेंट एयर फिल्टर होता है। ये इंजन कंपार्टमेंट में बोनट के अंदर मौजूद रहता है। ये एक जरूरी कंपोनेंट है जो इंजन में कंबस्शन के लिए जाने वाले एयर को फिल्टर करने के काम आता है।

संबंधित खबरें

लंबे समय तक यूज होने के बाद एयर फिल्टर के भर जाने की संभावना बढ़ जाती है। ये कई तरह की दिक्कतें पैदा करता है। इससे इंजन के स्टार्ट होने में दिक्कत आती है, इंजन की ताकत घटने लगती है, एक्सीलेरेशन खराब होने लगता है, तेल की खपत बढ़ जाती है, टेलपाइप पर ब्लैक स्मोक नजर आता है और एमिशन भी बढ़ने लगता है। भरा हुआ या बंद एयर फिल्टर इंजन और इंटरनल कंपोनेंट्स को डैमेज भी कर सकता है। ऐसे में हम यहां आपको कार के एयर फिल्टर को चेक और रिप्लेस करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

फिल्टर हाउसिंग को लोकेट करें

संबंधित खबरें
End Of Feed