अपनी पेट्रोल कार को CNG में ऐसे बदलें, जानें डिटेल
पेट्रोल की बढ़ती कीमत में कार मालिकों को परेशान कर दिया है। ऐसे में पेट्रोल कारों को CNG में बदलना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
पेट्रोल की कीमतें भारत में ज्यादातर जगहों पर 100 रुपये के पार चली गई हैं या करीब 100 रुपये तक तो है ही। ऐसे में कार मालिक अब किफायती और सस्तों ऑप्शन्स की तरफ रूख करने की सोच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर कार कंपनियां आजकल CNG कारें लॉन्च करती हैं। ये कारें फैक्टरी-फिट CNG किट्स के साथ आती हैं। हालांकि, आप अगर पेट्रोल कार के मालिक हैं तो इसे आप CNG में बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको बाजार में CNG किट अपनी कार में लगवाना होगा। बाजार में कई सरकार से सर्टिफाइड कंपनियां हैं जो ये काम करती हैं।
पेट्रोल कार को CNG में बदलने के कई फायदे हैं। इससे प्रदूषण कम होता है और ऐसी कारों का चलाने में लागत कम आती है। हालांकि, कुछ दिक्कतों का भी सामना ग्राहकों को करना पड़ता है। जैसे- वेट बढ़ना, बूट स्पेस कम होना और CNG स्टेशन्स की कमी। साथ ही लंबे समय तक CNG को इस्तेमाल करने से इंजन के खराब होने और मेनटेंनेंस कॉस्ट बढ़ने का भी खतरा रहता है।
अपनी पेट्रोल कार को ऐसे CNG में बदलें:
रिसर्च
सबसे पहले आपको रिसर्च करना होगा। आपको देखना होगा कि आपकी कार CNG फ्यूल के साथ कंपैटिबल है या नहीं। आमतौर पर पुरानी कारें CNG किट के साथ कंपैटिबल नहीं होती हैं। जबकि, नई कारें होती हैं। साथ ही अपने आसपास बाजार में सरकार से सर्टिफाइड CNG फ्यूल किट ही तलाशें। साथ ही ये भी देखें कि इसका व्हीकल की इंश्योरेंस पर क्या असर होगा।
लाइसेंसिंग
अगर आपकी कार CNG फ्यूल के साथ कंपैटिबल है तो आपको सरकार से CNG में कन्वर्ट होने के लिए अप्रूवल लेना होगा। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को भी बदलने की जरूरत होगी। इस प्रक्रिया में काफी समय भी लगता है।
CNG किट को खरीदना
हमेशा सरकार से ऑथोराइज्ड डीलर से ही CNG किट खरीदें। ये भी चेक करें कि जिस CNG किट को आपने खरीदा है वो अच्छी क्वालिटी का होगा। ये भी ध्यान रहे कि CNG किट खरीदना काफी महंगा होता है।
इंस्टॉलेशन
CNG किट खरीदने के बाद इसे ट्रेंड प्रोफेशनल से ही इंस्टॉल कराएं। खुद से इसे इंस्टॉल करने की कोशिश ना करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited