अपनी पेट्रोल कार को CNG में ऐसे बदलें, जानें डिटेल

पेट्रोल की बढ़ती कीमत में कार मालिकों को परेशान कर दिया है। ऐसे में पेट्रोल कारों को CNG में बदलना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

पेट्रोल की कीमतें भारत में ज्यादातर जगहों पर 100 रुपये के पार चली गई हैं या करीब 100 रुपये तक तो है ही। ऐसे में कार मालिक अब किफायती और सस्तों ऑप्शन्स की तरफ रूख करने की सोच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर कार कंपनियां आजकल CNG कारें लॉन्च करती हैं। ये कारें फैक्टरी-फिट CNG किट्स के साथ आती हैं। हालांकि, आप अगर पेट्रोल कार के मालिक हैं तो इसे आप CNG में बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको बाजार में CNG किट अपनी कार में लगवाना होगा। बाजार में कई सरकार से सर्टिफाइड कंपनियां हैं जो ये काम करती हैं।

पेट्रोल कार को CNG में बदलने के कई फायदे हैं। इससे प्रदूषण कम होता है और ऐसी कारों का चलाने में लागत कम आती है। हालांकि, कुछ दिक्कतों का भी सामना ग्राहकों को करना पड़ता है। जैसे- वेट बढ़ना, बूट स्पेस कम होना और CNG स्टेशन्स की कमी। साथ ही लंबे समय तक CNG को इस्तेमाल करने से इंजन के खराब होने और मेनटेंनेंस कॉस्ट बढ़ने का भी खतरा रहता है।

अपनी पेट्रोल कार को ऐसे CNG में बदलें:

रिसर्च

सबसे पहले आपको रिसर्च करना होगा। आपको देखना होगा कि आपकी कार CNG फ्यूल के साथ कंपैटिबल है या नहीं। आमतौर पर पुरानी कारें CNG किट के साथ कंपैटिबल नहीं होती हैं। जबकि, नई कारें होती हैं। साथ ही अपने आसपास बाजार में सरकार से सर्टिफाइड CNG फ्यूल किट ही तलाशें। साथ ही ये भी देखें कि इसका व्हीकल की इंश्योरेंस पर क्या असर होगा।

End Of Feed