मार्केट में धूम मचाने आ रही छोटे साइज की ये स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार, कीमत बहुत कम!

मुंबई आधारित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप MPV 16 नवंबर को छोटे साइज की नई स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार से पर्दा हटाएगा. कंपनी की इस ई-कार की रेंज 200 किमी तक होने का दावा किया गया है और इसकी कीमत बहुत कम होगी.

इस कार का ाम ईए-ई िसे नया ेगमे शु रने िसाब से कि जा वाला

मुख्य बातें
  • छोटे साइज की स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार
  • सिंगल चार्ज में मिलेगी 200KM रेंज!
  • 16 नवंबर को हटेगा ईएएस-ई से पर्दा
PMV Micro Electric Car: देश में इलेक्ट्रिक वाहन अब तेजी से ट्रेंड में आते जा रहे हैं जो ना सिर्फ आपके पेट्रोल का टेंशन खत्म करते हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छे हैं. मुंबई आधारित ईवी स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक 16 नवंबर 2022 को अपनी पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक माइक्रो कार से पर्दा हटाने वाला है. इस कार का नाम ईएएस-ई है जिसे नया सेगमेंट शुरू करने के हिसाब से पेश किया जाने वाला है. इसे पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल यानी पीएमवी सेगमेंट कहा जा रहा है. ईएएस-ई को तीन वेरिएंट्स में लाया जाएगा जिसकी रेंज 120 किमी से 200 किमी तक होने का दावा किया गया है.
संबंधित खबरें
वर्ल्ड क्लास होगा नया प्रोडक्ट?
संबंधित खबरें
इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार की जानकारी देते हुए पीएमवी इलेक्ट्रिक के फाउंडर कल्पित पटेल ने कहा, “हम इस प्रोडक्ट को पेश करते हुए बहुत रोमांचित महसूस कर रहे हैं. कंपनी के लिए ये बड़ा मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि बतौर मेड इन इंडिया कंपनी हमने वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट तैयार किया है. हम देश को इलेक्ट्रिफाय करने की चाह रखते हैं और इसीलिए बिल्कुल नया सेगमेंट पेश करने वाले हैं जिसका नाम पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल होगा. ये कार रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से बनाई गई है.”
संबंधित खबरें
End Of Feed