रेनॉल्ट की ये प्रीमियम कार भारत में टेस्टिंग करती आई नजर, मिलते हैं ये खास फीचर्स

भारतीय कार मार्केट फिलहाल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इस मार्केट में अपनी धाक जमाना चाहती हैं। ऐसी ही एक कंपनी रेनॉल्ट भी है। अब हाल ही में रेनॉल्ट की एक प्रीमियम कार को टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है। आइये जानते हैं इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है।

रेनॉल्ट की ये प्रीमियम कार भारत में टेस्टिंग करती आई नजर, मिलते हैं ये खास फीचर्स

Renault Premium Car Spotted Testing: भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इस मार्केट में अपनी धाक जमाना चाहती हैं। ऐसी ही एक कंपनी रेनॉल्ट भी है। रेनॉल्ट ने कुछ समय तक डस्टर की बदौलत भारतीय मार्केट में अपनी धाक जमाई थी लेकिन डस्टर के बाद से ही कंपनी एक बार फिर भारतीय मार्केट में पैर जमाने की कोशिशों में लगी हुई है। अब हाल ही में रेनॉल्ट की एक प्रीमियम SUV को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। भारत में SUVs की मांग तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में रेनॉल्ट भी अपनी इस SUV को भारत में लॉन्च कर सकती है।

रेनॉल्ट की SUV ऑस्ट्रल

रेनॉल्ट की ऑस्ट्रल SUV को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है। अगर इस कार को भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह कार टाटा हैरियर, MG हैक्टर और ह्यून्दे क्रेटा जैसी कारों से मुकाबला कर सकती है। इससे पहले रेनॉल्ट की कोलोस, अर्काना और अरिया कारों को भी भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। लेकिन यह कार काफी खास इसलिए भी है क्योंकि लोग भारत में रेनॉल्ट डस्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह कार भारत के लिए प्रीमियम डस्टर हो सकती है।

End of Article
Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed