Nexon और Brezza की टेंशन बढ़ाने आई ये SUV, 8 लाख से भी कम कीमत पर लॉन्च
New Skoda Kylaq Price Comparison: नई स्कोडा कायलाक का मुकाबला टाटा नैक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से शुरू हो गया है जो कीमत में इससे कुछ ज्यादा हैं। नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8 लाख रुपये है, वहीं ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये है। कायलाक के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं।
कंपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर से भारत में शुरू करेगी।
- नैक्सॉन और ब्रेजा का नया मुकाबला
- आकर्षक कीमत पर आई कायलाक
- 7.89 लाख रुपये शुरुआती कीमत
New Skoda Kylaq Price Comparison: स्कोडा ने नई कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च की दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है। कंपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर से भारत में शुरू करेगी। नई कायलाक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है, इसके अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है। इसका मुकाबला टाटा नैक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से शुरू हो गया है जो कीमत में इससे कुछ ज्यादा हैं। नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8 लाख रुपये है, वहीं ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये है। कायलाक के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं।
जोरदार फीचर्स से लबालब
कीमत के हिसाब से स्कोडा ने कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भरपूर पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं। इनमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार तकनीक, एंबिएंट लाइटिंग और 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम शामिल है। इसके अलावा सेफ्टी में भी ये जोरदार कार है, इसे 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हेडरेस्ट और तीन पॉइंट सीटबेल्ट सभी यात्रियों के लिए दिए गए हैं। इसकी लंबाई 3.95 मीटर, व्हीलबेस 2.56 मीटर, 189 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 446 लीटर बूट स्पेस दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Mahindra Thar Roxx की वेटिंग में आएगी बड़ी कमी, जानें अभी बुकिंग पर कब मिलेगी SUV
कितनी दमदार है एसयूवी
स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया है। ये फुर्तीला इंजन 114 बीएचपी ताकत और 178 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प चुन सकते हैं। स्कोडा ने करीब 10 साल बाद 10 लाख से सस्ती कार लॉन्च की है जो कंपनी के लिए काफी मायने रखती है। भारत में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, मारुति सुजुकी ब्रेजा और टोयोटा टाइसर जैसी कारों के साथ शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी
बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
Tata Harrier EV से हट गया पर्दा, ऑल व्हील ड्राइव समेत मिले ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited