Nexon और Brezza की टेंशन बढ़ाने आई ये SUV, 8 लाख से भी कम कीमत पर लॉन्च

New Skoda Kylaq Price Comparison: नई स्कोडा कायलाक का मुकाबला टाटा नैक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से शुरू हो गया है जो कीमत में इससे कुछ ज्यादा हैं। नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8 लाख रुपये है, वहीं ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये है। कायलाक के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं।

कंपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर से भारत में शुरू करेगी

मुख्य बातें
  • नैक्सॉन और ब्रेजा का नया मुकाबला
  • आकर्षक कीमत पर आई कायलाक
  • 7.89 लाख रुपये शुरुआती कीमत

New Skoda Kylaq Price Comparison: स्कोडा ने नई कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च की दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है। कंपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर से भारत में शुरू करेगी। नई कायलाक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है, इसके अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है। इसका मुकाबला टाटा नैक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से शुरू हो गया है जो कीमत में इससे कुछ ज्यादा हैं। नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8 लाख रुपये है, वहीं ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये है। कायलाक के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं।

जोरदार फीचर्स से लबालब

कीमत के हिसाब से स्कोडा ने कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भरपूर पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं। इनमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार तकनीक, एंबिएंट लाइटिंग और 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम शामिल है। इसके अलावा सेफ्टी में भी ये जोरदार कार है, इसे 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हेडरेस्ट और तीन पॉइंट सीटबेल्ट सभी यात्रियों के लिए दिए गए हैं। इसकी लंबाई 3.95 मीटर, व्हीलबेस 2.56 मीटर, 189 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 446 लीटर बूट स्पेस दिया गया है।

End Of Feed