Maruti Suzuki को पछाड़ Tata Motors की ये कार बनी बेस्ट सेलर, जानें इसके बारे में

Tata Punch Became Best Seller: भारत की बेस्ट सेलर कारें अब तक मारुति सुजुकी से होती थीं, लेकिन अब टाटा मोटर्स ने पहला पायदान अपने नाम कर लिया है। टाटा पंच अप्रैल 2024 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है जिसकी 19,000 से भी ज्यादा यूनिट बिकी हैं।

पंच अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है जिसकी 19,158 यूनिट कंपनी ने बेची है

मुख्य बातें
  • टाटा पंच बनी देश की बेस्ट सेलर कार
  • अप्रैल 2024 में बिक गईं 19,158 यूनिट
  • मारुति सुजुकी पहुंची दूसरे पायदान पर

Tata Punch Became Best Seller: भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में अब तक मारुति सुजुकी का ना सिर्फ नाम टॉप पर होता था, बल्कि पूरी लिस्ट में लगभग सभी कारें इसी ब्रांड ही होती थीं। अब भी भले टॉप 10 बेस्ट सेलर्स में 7 कारें मारुति सुजुकी की हैं, लेकिन बेस्ट सेलर का पायदान अब टाटा मोटर्स ने घेर लिया है। टाटा की पंच अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है जिसकी 19,158 यूनिट कंपनी ने बेची है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर आती है जिसकी कुल 17,850 यूनिट ही पिछले महीने बिक पाई हैं।

क्रेटा और स्कॉर्पियो भी लिस्ट में

मारुति और टाटा के अलावा ह्यून्दे की क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी टॉप 10 लिस्ट में क्रमशः पांचवां और छठा स्थान घेरा है। यानी इस लिस्ट में टाटा की पंच पहले पायदान पर जरूर है, लेकिन इकलौती कार है। टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में पंच इलेक्ट्रिक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है। बिल्कुल नई पंच ईवी को बैटरी पैक के दो विकल्प दिए गए हैं, वहीं ये पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है। 50,000 ज्यादा देने पर 7.2 किलोवाट का फास्ट चार्जर और फिर से 50,000 रुपये देने पर आपको सनरूफ भी टाटा पंच ईवी के साथ मिलेगी।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

टाटा पंच ईवी के साथ दो बैटरी पैक मिले हैं जिनमें पहला 25 किलोवाट-आर क्षमता वाला है, ये सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलाई जा सकमी है। दूसरे नंबर पर 35 किलोवाट-आर बैटरी पैक आता है जो फुल चार्ज में 421 किमी तक रेंज देता है। यहां 3.3 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर और 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर के विकल्प मिले हैं। पंच ईवी 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करती है, इसकी मदद से ईवी को 10-80 प्रतिशत तक सिर्फ 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। दिखने में नई पंच इलेक्ट्रिक बहुत कुछ अपनी बड़ी बहन टाटा नैक्सॉन ईवी जैसी हो गई है।

End Of Feed