बाइक या साइकिल में लगा दें ये डिवाइस, पीछे भागने वाले कुत्ते उल्टे पांव होंगे चंपत

एक शख्स ने पीछे भागने वाले कुत्ते भगाने की अल्ट्रासॉनिक डिवाइस तैयार की है। इस डिवाइस में से एक साउंड निकलता है जिसकी आवाज सुनते ही बाइक या साइकिल के पीछे भागने वाले कुत्ते उल्टे पांच सेकंडों में चंपत हो जाते हैं।

आपकी बाइक के पीछे भाग रहे कुत्ते उल्टे पांव दूसरी दिशा में भागने लगते हैं

मुख्य बातें
  • पीछे भागने वालों की आएगी शामत
  • डिवाइस की आवाज से भाग जाते हैं
  • वीडियो देखते ही समझ जाएंगे बात

Ultrasonic Dog Repellant Device: बाइक चलाने वालों के साथ एक समस्या हमेशा बनी रहती है जिससे ज्यादातर लोग जूझते ही होंगे। दिन या रात किसी भी समय रास्ते में कई जगह आपकी बाइक के पीछे कुत्ते भागते होंगे, इसी वजह से चालाने वाला बुरी तरह घबरा जाता है और कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो जाता है। एक शख्स ने कुत्तों को भगाने की अल्ट्रासॉनिक डिवाइस बनाई है जिसकी आवाज सुनने के बाद आपकी बाइक के पीछे भाग रहे कुत्ते उल्टे पांव दूसरी दिशा में भागने लगते हैं।

संबंधित खबरें

उल्टे पांव भागते हैं कुत्ते

संबंधित खबरें

ये अल्ट्रासॉनिक डिवाइस इस शख्स ने अपनी साइकिल के पीछे लगाया है और वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ये कितना कारगर है। कुत्ते जैसे ही इस व्यक्ति की साइकिल के पीछे भागते हैं, वैसे ही ये इस डिवाइस की बटन दबा देता है, बहुत अल्ट्रासॉनिक साउंड निकलता है जो हमें कोई परेशानी नहीं देता। लेकिन इसकी आवाज सुनते ही पीछे भाग रहे कुत्ते उल्टे पांव दूसरी दिशा में भागने लगते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed