Kia Sonet के इस वेरिएंट का ग्राहकों में नेक्स्ट लेवल क्रेज, कुल मांग में इतने प्रतिशत हिस्सेदारी

Kia Sonet Petrol Variant Sales: कुछ समय पहले ही सॉनेट फेसलिफ्ट को एचटीई ओ और एचटीके ओ में पेश किया गया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 8.19 लाख और 9.25 लाख रुपये हैं। इन दोनों को अब एनरूफ दी गई हैं जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड है, यहां तक कि कुल बिक्री में 79 फीसदी हिस्सेदारी सनरूफ वाले वेरिएंट की है। एचटीके ओ वेरिएंट को ऑटोमैटिक क्लाइमेट और कनेक्टेड टेललैंप्स भी मिल हैं।

Kia Sonet Petrol Variant Sales

सॉनेट के पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड इस समय कुल बिक्री का करीब 76 प्रतिशत है।

मुख्य बातें
  • किआ सॉनेट पेट्रोल की बंपर डिमांड
  • कुल बिक्री में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी
  • सनरूफ वाला वेरिएंट भी खूब बिका

Kia Sonet Petrol Variant Sales: किआ इंडिया ने जनवरी 2024 में नई सॉनेट फेसलिफ्ट लॉन्च की है जिसकी 1 लाख यूनिट कंपनी ने बेच दी हैं। सॉनेट के पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड इस समय कुल बिक्री का करीब 76 प्रतिशत है। कुछ समय पहले ही सॉनेट फेसलिफ्ट को एचटीई ओ और एचटीके ओ में पेश किया गया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 8.19 लाख और 9.25 लाख रुपये हैं। इन दोनों को अब एनरूफ दी गई हैं जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड है, यहां तक कि कुल बिक्री में 79 फीसदी हिस्सेदारी सनरूफ वाले वेरिएंट की है। एचटीके ओ वेरिएंट को ऑटोमैटिक क्लाइमेट और कनेक्टेड टेललैंप्स भी मिल हैं। ये एक पैसा वसूल विकल्प है जिससे कम बजट वाले ग्राहकों को तगड़ी डील मिलती है।

देती है बंपर माइलेज

नई किआ सॉनेट के बाहरी हिस्से में मामूली बदलाव किए गए हैं, यहां थोड़ा बड़े साइज का एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर नए फॉगलैंप और नए अलॉय व्हील्स मिले हैं। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 22.30 किमी/लीटर तक चलेगी जो इसके 1.5-लीटर डीजल 6-स्पीड आईएमटी का माइलेज है। इसके अलावा अभी कंपनी ने इसी इंजन के साथ कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के माइलेज की जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये आंकड़ा मैनुअलगियरबॉक्स में इससे भी ज्यादा होने वाला है।

फीचर्स के मिला नयापन

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स में जरूर कुछ दिलचस्प बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल नया लगाया है जो सेल्टोस से लिया गया है। सेंटर में लगा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम पहले वाला ही है, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी नया छोटा स्क्रीन दिया गया है। केबिन को ताजा फील देने के लिए नई अपहोल्ट्री दी गई है। यहां सबसे दिलचस्प लेवल 1 का एडीएएस है जैसा ह्यून्दे वेन्यू में मिलता है। इससे कई सेफ्टी फीचर्स नई सॉनेट को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें : WagonR को पछाड़ ये गाड़ी बनी 2024 की बेस्ट सेलर, बड़े परिवारों की पसंदीदा कार

और क्या-क्या मिला

नई सॉनेट के साथ एडीएएस से मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में टक्कर की कई वार्निंग और लेन डिपार्चर वार्निंग के अलावा अवॉइडेंस असिस्टेंस और वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और कई अन्य शामिल हैं। यहां ग्राहकों को 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी सामान्य तौर पर मिलने वाले फीचर्स हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी के महंगे वेरिएंट्स में कॉर्नरिंग लैंप्स, फोर वे पावर्ड सीट और 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड व्यू मिरर मिलते हैं।

पहले वाला इंजन मिला

किआ सॉनेट के फेसलिफ्ट मॉडल की तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ पहले वाला 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजल मिला है जो 83 एचपी ताकत बनाता है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 एचपी ताकत बनाता है। अंत में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन आता है तो 116 एचपी पावर जनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी मिले हैं, वहीं 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिर्फ डीजल इंजन को मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited