नई Tata Nexon के इस वेरिएंट को मिली पैनोरमिक सनरूफ, गजब के टशन वाली SUV

New Tata Nexon Panoramic Sunroof: टाटा मोटर्स ने 8 वेरिएंट्स में नई नैक्सॉन सीएनजी एसयूवी लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसके साथ सेगमेंट में पहली बार दी गई पैनोरमिक सनरूफ मिली है। एसयूवी के सिर्फ पीएस वेरिएंट के साथ डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध कराई गई है।

नैक्सॉन सीएनजी एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन को मिली पैनोरमिक सनरूफ
  • PS वेरिएंट के साथ डुअल पैन पैनोरमिक
  • 8.99 लाख शुरुआती एक्सशोरूम कीमत

New Tata Nexon Panoramic Sunroof: टाटा ने भारत में लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद नई नैक्सॉन सीएनजी लॉन्च कर दी है। नई नैक्सॉन सीएनजी एसयूवी 8 वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमत 14.59 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ सेगमेंट में पहली बार दी गई पैनोरमिक सनरूफ मिली है। बता दें कि एसयूवी के सिर्फ पीएस वेरिएंट के साथ डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध कराई गई है। लॉन्च होने के साथ ही अब नैक्सॉन एसयूवी पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है।

पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड

नई नैक्सॉन सीएनजी एसयूवी के साथ कंपनी ने पैसा वसूल फीचर्स की भरमार दी है। इसके अलावा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, 8 स्पीकर्स, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और सिक्वेंशियल एलईडी डीआरएल के साथ वेलकम और गुडबाय एनिमेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई नैक्सॉन सीएनजी स्मार्ट (O), स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस एस, प्योर, प्योर प्लस एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस और फियरलेस प्लस एस वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है।

End Of Feed