Times Drive Green Conclave & Awards 2024: नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म TimesDrive.in का किया अनावरण, 20 से अधिक विजेता हुए सम्मानित

Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स नेटवर्क डिजिटल ने नई दिल्ली में टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नए अपग्रेड किए गए TimesDrive.in का अनावरण किया। यह एक अगली पीढ़ी का डिजिटल ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म है।

Times Drive Green Conclave & Awards 2024

टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 में विजेताओं को किया गया सम्मानित

Times Drive Green Conclave & Awards 2024 : टाइम्स नेटवर्क डिजिटल ने नई दिल्ली में टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2024 की मेजबानी की। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में ऑटोमोबाइल निर्माता, इंडस्ट्री लीडर्स, इनोवेटर और पॉलिसी मेकर्स 20 से अधिक कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित करने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी में परिवर्तनकारी समाधानों की खोज करने के लिए एक साथ आए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नए अपग्रेड किए गए TimesDrive.in का अनावरण किया।

अगली पीढ़ी के लिए डिजिटल ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म है TimesDrive.in

TimesDrive.in अगली पीढ़ी का डिजिटल ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म है, जिसमें जनरेटिव AI और NLP द्वारा संचालित व्यक्तिगत सिफारिशें, वाहन खरीदने में सहायता, डोरस्टेप टेस्ट ड्राइव, एक स्मार्ट ट्रैवल कंपेनियन और फ्लैक्जिबल फाइनेंस ऑप्शन जैसे अत्याधुनिक इनोवेशन शामिल हैं, जो कंज्यूमर्स को इंफॉर्म्ड फैसले लेने में सक्षम बनाते हैं। भारतीय और ग्लोबल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की बेजोड़ कवरेज देने के साथ-साथ TimesDrive.in टाइम्स ड्राइव ग्रीन के साथ वैकल्पिक ईंधन वाहनों के लिए समर्पित एक सेक्शन प्रदान करता है, यह सस्टेनेबिलिटी मॉबिलिटी को बढ़ावा देने वाली एक अग्रणी पहल है। इंन डेप्थ न्यूज, एक्सपर्ट्स इनसाइट्स और सहज टूल्स के साथ, टाइम्स ड्राइव ग्रीन कंज्यूमर्स को पर्यावरण अनुकूल मॉबिलिटी समाधान अपनाने के लिए शिक्षित और प्रेरित करता है, जिससे एक स्वच्छ, हरित भविष्य का निर्माण होता है।

इथेनॉल, मेथनॉल, बायोडीजल और हाइड्रोजन भविष्य के ईंधन-गडकरी

टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 में विशेष संबोधन देते हुए चीफ गेस्ट केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और हमारा मिशन भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और सतत विकास को आगे बढ़ाना है। वायु प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र का 40% हिस्सा है और हर साल जीवाश्म ईंधन का आयात 22 लाख करोड़ रुपये है, ऐसे में जैव ईंधन जैसे विकल्पों पर स्विच करना जरूरी है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे क्षेत्रों में CNG से चलने वाले वाहन लोकप्रिय हो रहे हैं, जहां 400 से अधिक बायो-CNG प्रोजेक्ट चल रहे हैं। मैंने ट्रैक्टरों के लिए इलेक्ट्रिक और बायोफ्यूल में बदलाव का समर्थन किया है, क्योंकि प्रदूषण कम करने और लागत बचाने के लिए यह बदलाव बहुत जरूरी है। कई कंपनियां इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पर काम कर रही हैं, क्योंकि CNG से चलने वाले ट्रैक्टर लोकप्रिय हो रहे हैं। इथेनॉल, मेथनॉल, बायोडीजल और हाइड्रोजन जैसे जैव ईंधन भविष्य के ईंधन हैं।

नंबर वन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बनाना हमारा लक्ष्य-गडकरी

तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर जोर देते हुए उन्होंने आगे कहा कि 22 लाख करोड़ रुपये मूल्य का भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री जापान को पीछे छोड़कर दुनिया में तीसरा सबसे बड़ी इंडस्ट्री बन गई है। हमारा लक्ष्य अगले 5 वर्षों में भारत को वैश्विक स्तर पर नंबर वन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बनाना है। भारत के टॉप निर्यातक और सबसे बड़े जीएसटी योगदानकर्ता इस प्रमुख सेक्टर ने 4.5 करोड़ नौकरियां भी पैदा की हैं। बायो-CNG और हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक ईंधन के साथ इंडस्ट्री की वृद्धि प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन के आयात को कम करेगी, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। नागपुर सहित नगरपालिका म्यूनिसिपल वेस्ट से बायो-सीएनजी प्रोजेक्ट्स जैसी पहल सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने, रोजगार सृजित करने, निर्यात को बढ़ावा देने और मेक इंडिया आत्मनिर्भर भारत को एक समृद्ध देश बनाने के लिए हरित अर्थव्यवस्था की क्षमता को प्रदर्शित करती है। यह ग्रीन ड्राइव भारत को न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सतत प्रगति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में भी मजबूत बनाने की कुंजी है।

ऑटोमोबाइल ऑनरशिप का भविष्य है TimesDrive.in

टाइम्स नेटवर्क के COO और प्रेजिडेंट (डिजिटल) रोहित चड्डा ने कहा कि TimesDrive.in ऑटोमोबाइल ऑनरशिप का भविष्य है जो यूजर्स को लेटेस्ट न्यूज, रिव्यू और कारों और बाइक पर बेस्ट डील प्रदान करता है। AI-संचालित स्मार्ट असिस्टेंट के साथ व्यक्तिगत खरीद की सलाह, ट्रेवल टिप्स और ऑन-रोड सपोर्ट प्रदान करते हुए यह प्लेटफॉर्म यूजर्स की जर्नी को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने जा रहा है।

प्रभावशाली वॉइस के तौर पर उभर रही है TimesDrive.in

डिजिटल युग में पब्लिशर्स और कंटेंट क्रिएटर्स प्रभावशाली वॉइस के रूप में उभरे हैं, जो परसेप्शन्स को आकार दे रहे हैं और इंडस्ट्री में जागरूकता बढ़ा रहे हैं। टाइम्स ड्राइव ऑटो सेक्टर के क्रिएटर्स को ग्रीन मोबिलिटी को सुलभ और भरोसेमंद बनाने में प्रमुख प्लेयर्स के तौर पर पहचानता है और अपने कई प्लेटफॉर्म के जरिये उनके कंटेंट को अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उनके साथ सहयोग करेगा। टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2024 ने टॉप ऑटो क्रिएटर्स को सम्मानित किया, जिसमें बदलाव को प्रेरित करने और मोबिलिटी के भविष्य को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका का जश्न मनाया गया। इस सफल सम्मेलन में सस्टैनेबल मॉबिलिटी को आगे बढ़ाने के लिए साझा प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया और भारत की ग्रीन मॉबिलिटी क्रांति में अग्रणी व्यक्तियों का सम्मान करने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया गया।

टाइम्स नेटवर्क के बारे में

टाइम्स नेटवर्क, प्रीमियम ब्रॉडकास्ट नेटवर्क भारत के सबसे बड़े मीडिया समूह, द टाइम्स ग्रुप का हिस्सा है। टाइम्स नेटवर्क अपने सिद्धांत 'नाउ ऑर नथिंग' के साथ भारत में 200 मिलियन से अधिक शहरी दर्शकों को सबसे कंपेलिंग और इरिप्लेसेबल कंटेंट प्रदान कर रहा है। यह दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है। इसके पास टाइम्स नाउ, ईटी नाउ, मिरर नाउ, टाइम्स नाउ नवभारत, ईटी नाउ संदेश, हॉलीवुड चैनल मूवीज नाउ, मूवीज नाउ एचडी, एमएन+, रोमेडी नाउ, एमएनएक्स एचडी, बॉलीवुड चैनल जूम एवं द जूम स्टूडियो सहित हिंदी और अग्रेजी के सर्वश्रेष्ठ चैनल हैं। ये चैनल दर्शकों को मौलिक कंटेंट पेश करते हैं जो कि जीवन के बेहद करीब और उन्हें सोचने के लिए बाध्य करते हैं।

टाइम्स नेटवर्क का कंटेंट स्टूडियो टाइम्स क्रॉनिकल्स मौजूदा विश्व के अहम एवं ज्वलंत मुद्दों पर वास्तविक और दिलचस्प कहानियां पेश करता है। इस नेटवर्क के डिजिटल मंच Timesnow.in, ETNow.in, TimesNowNavbharat.com, Zoomtv.com, ETNowSwadesh.com, Digit.in, TimesFoodie.com, Times Drive, and Telly Talk हैं। ये सभी डिजिटल माध्यम इंटरनेट प्रेमी ऑडिएंस की अलग-अलग पसंद एवं जरूरत के हिसाब से कंटेंट पेश कर रहे हैं।

टाइम्स ग्रुप के बेनेट यूनिवर्सिटी एवं टाइम्सप्रो क्रमश: उच्च शिक्षा एवं एग्जीक्यूटिव एजुकेशन में तेजी से अग्रणी स्थान ले रहे हैं। यही नहीं, अपने दायरे का विस्तार करते टाइम्स ग्रुप सबसे तेजी से बढ़ते स्पोर्ट पिकलबॉल में एक संयुक्त उपक्रम के जरिए वैश्विक स्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रख चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited