Times Drive Auto Summit & Awards 2025 में टाइम्स नेटवर्क के COO & प्रेसिडेंट रोहित चड्डा बोले- एक साल में ही टाइम्स ड्राइव ने गाड़े कामयाबी के झंडे, हासिल किए 200 मिलियन से ज्यादा वीडियो व्यूज
Times Drive Auto Summit & Awards 2025: टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने मंगलवार को टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स समारोह के अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज हम यहां ऑटो क्षेत्र को आगे बढ़ाने वालों, उसे नया आकार देने वालों और मोबिलिट के क्षेत्र में नया बेंच मार्क स्थापित करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। टाइम्स नेटवर्क भारत के प्रमुख डिजिटल ब्रैंड का एक प्रमुख मंच है।
टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 कार्यक्रम में टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट रोहित चड्डा।
Times Drive Auto Summit & Awards 2025: टाइम्स ड्राइव समिट ऑटो क्षेत्र में हो रही तरक्की में इसके प्रभाव को दर्शाता है। अगले नेक्स्ट जेनरेशन ऑटो मोबाइल प्लेटफॉर्म के रूप में टाइम्स ड्राइव ऑटो क्षेत्र की हर छोटी बड़ी जानकारी और गहरे एवं गंभीर विश्लेषण का प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म है। ये बातें टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने मंगलवार को टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स समारोह के अपने उद्घाटन भाषण में कहीं।
200 मिलियन से ज्यादा वीडियो व्यूज हासिल किए
उन्होंने कहा कि यह अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटो क्षेत्र की उन्नत तकनीक वाले डिजिटल अविष्कारों को पारदर्शिता के साथ पेश करता आया है। अपने शानदार एवं बेजोड़ कंटेंट की वजह से टाइम्स ड्राइव एक साल से भी कम समय में 50 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट यूजर्स के आंकड़े तक पहुंच गया। यही नहीं इस दौरान इसने 200 मिलियन से ज्यादा वीडियो व्यूज हासिल किए।
बेंच मार्क स्थापित करने वाली प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
उन्होंने कहा कि आज हम यहां ऑटो क्षेत्र को आगे बढ़ाने वालों, उसे नया आकार देने वालों और मोबिलिट के क्षेत्र में नया बेंच मार्क स्थापित करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। टाइम्स नेटवर्क भारत के प्रमुख डिजिटल ब्रैंड का एक प्रमुख मंच है। इस प्लेटफॉर्म के डिजिटल रूप टाइम्स नाउ डॉट इन, ईटी नाउ डॉट इन, टाइम्स नाउ नवभारत, डिजिट, जूम टीवी डॉट कॉम, स्पोर्ट्स नाउ, पिकलबॉल नाउ, हेल्थ इन मी और क्रिप्टो नाउ हैं। टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव में टाइम्स ड्राइव डॉट इन को लॉन्च किया।
वाहनों को कड़े मानकों पर कसते हैं
टाइम्स ड्राइव ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के साथ लोगों के रिश्ते को नए तरीके से परिभाषित किया है। ऑटोमाबाइल उपभोक्ता के प्रति टाइम्स ड्राइव का जो नजरिया है, उस पर हमें गर्व है। ऑटोमोबाइल से जुड़ी लोगों की हर जरूरत को यह प्लेटफॉर्म उन तक पहुंचा रहा है। टाइम्स ड्राइव यह समझता है और उसे पता है कि सही वाहन का चुनाव करना लोगों के जीवन के अहम फैसलों में से एक है। इसलिए किसी वाहन को अपने मंच पर पेश करने से पहले हम उसे कई कसौटियों एवं मानकों पर कसते हैं। टाइम्स ड्राइव पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ वाहन की रेटिंग एवं उनका विष्लेषण करता है। यही नहीं हमारा टाइम्स ड्राइव AI आपकी ऑटो जरूरतों के लिए पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम करता है।
ऑटो क्षेत्र के लिए बजट 2025 में भी कई पहल
इस समिट में ऑटोमोटिव डिजाइन, वाहनों के प्रदर्शन, सुरक्षा, उनके टिकाऊपन और उपभोक्ता के अनुभवों पर गंभीर चर्चा होगी। ऑटोमोबाइल में भारत की तरक्की को और आगे बढ़ाने के लिए हम चार पहिया, दो पहिया, कॉमर्शियल वाहन एवं इंडस्ट्री इनोवेशन, न्यू एज की मोबिलिटी सॉल्यूशन देने वाले को सम्मानित करेंगे। इस सम्मेलन में ऑटो क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां और एक्सपर्ट आपको इस इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन वाहनों के बारे में आपको बताएंगे। ऑटो क्षेत्र के लिए पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के सपनों के अनुरूप ही बजट 2025 में भी इस क्षेत्र के लिए कई खास पहल की गई है। इन पहलों की बदौलत आने वाले समय में भारत ऑटोमेटिव इंडस्ट्री का हब बनेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
अब भारतीय सेना का साथ देगी ‘गुरखा’, 4x4 समेत इन फीचर्स से है लैस
जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स
लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी
Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर
Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा
दो अप्रैल से लागू होने जा रहा 'ट्रंप टैरिफ', दुनिया के कारोबार पर होगा असर, भारत भी अछूता नहीं, ये सेक्टर होंगे प्रभावित
पंजाब के विवादित पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, 2018 जीरकपुर रेप केस में आया फैसला
रक्षक बना भक्षक! 'दरोगा' के कांड से पुलिस महकमा हुआ शर्मसार; नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म का आरोप
'HAL ने रूसी सैन्य एजेंसी को भेजी संवेदनशील तकनीक'...न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज, बताया भ्रामक
YRKKH Spoiler 1 April: गणगौर पूजा में फटेगा सिलेंडर, हादसे से पहले अभीर-चारु का अफेयर जान लेगा रोहित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited