Times Drive Auto Summit & Awards 2025 में टाइम्स नेटवर्क के COO & प्रेसिडेंट रोहित चड्डा बोले- एक साल में ही टाइम्स ड्राइव ने गाड़े कामयाबी के झंडे, हासिल किए 200 मिलियन से ज्यादा वीडियो व्यूज

Times Drive Auto Summit & Awards 2025: टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने मंगलवार को टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स समारोह के अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज हम यहां ऑटो क्षेत्र को आगे बढ़ाने वालों, उसे नया आकार देने वालों और मोबिलिट के क्षेत्र में नया बेंच मार्क स्थापित करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। टाइम्स नेटवर्क भारत के प्रमुख डिजिटल ब्रैंड का एक प्रमुख मंच है।

टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 कार्यक्रम में टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट रोहित चड्डा।

Times Drive Auto Summit & Awards 2025: टाइम्स ड्राइव समिट ऑटो क्षेत्र में हो रही तरक्की में इसके प्रभाव को दर्शाता है। अगले नेक्स्ट जेनरेशन ऑटो मोबाइल प्लेटफॉर्म के रूप में टाइम्स ड्राइव ऑटो क्षेत्र की हर छोटी बड़ी जानकारी और गहरे एवं गंभीर विश्लेषण का प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म है। ये बातें टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने मंगलवार को टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स समारोह के अपने उद्घाटन भाषण में कहीं।

200 मिलियन से ज्यादा वीडियो व्यूज हासिल किए

उन्होंने कहा कि यह अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटो क्षेत्र की उन्नत तकनीक वाले डिजिटल अविष्कारों को पारदर्शिता के साथ पेश करता आया है। अपने शानदार एवं बेजोड़ कंटेंट की वजह से टाइम्स ड्राइव एक साल से भी कम समय में 50 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट यूजर्स के आंकड़े तक पहुंच गया। यही नहीं इस दौरान इसने 200 मिलियन से ज्यादा वीडियो व्यूज हासिल किए।

बेंच मार्क स्थापित करने वाली प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

उन्होंने कहा कि आज हम यहां ऑटो क्षेत्र को आगे बढ़ाने वालों, उसे नया आकार देने वालों और मोबिलिट के क्षेत्र में नया बेंच मार्क स्थापित करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। टाइम्स नेटवर्क भारत के प्रमुख डिजिटल ब्रैंड का एक प्रमुख मंच है। इस प्लेटफॉर्म के डिजिटल रूप टाइम्स नाउ डॉट इन, ईटी नाउ डॉट इन, टाइम्स नाउ नवभारत, डिजिट, जूम टीवी डॉट कॉम, स्पोर्ट्स नाउ, पिकलबॉल नाउ, हेल्थ इन मी और क्रिप्टो नाउ हैं। टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव में टाइम्स ड्राइव डॉट इन को लॉन्च किया।

End Of Feed