Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर

‘धौलाकुंआ से मानेसर तक हम नई टेक्नॉलजी से हवा में डबल डेकर बस चलाने की योजना बना रहे हैं। साथ ही हम फ्लैश बस सेवा शुरू करने की भी तैयारी कर रहे हैं। स्टैंड पर यह बस 5-10 मिनट में चार्ज होगी और फिर 40 किलोमीटर तक चलेगी। इसका किराया डीजल बस के किराए से 30% तक कम होगा और इसमें एयर होस्टेस की तरह बस होस्टेस भी होंगी।’

Times Now Summit 2025

भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर

Times Now Summit 2025: आज टाइम नाउ समिट 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन देश-दुनिया के जाने-माने नेताओं, विद्वानों और कारोबारियों ने भारत के भविष्य को लेकर अपने विचार प्रकट किये। केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी टाइम्स नाउ समिट में शिरकत की और भारतीय परिवहन के भविष्य के बारे में अपने विचार और प्लान प्रकट किये।

हाइड्रोजन है भविष्य का फ्यूल

जैसा कि हम जानते हैं कि अभी भी देश के अधिकांश वाहन फॉसिल फ्यूल से चलते हैं और इनसे बहुत अधिक प्रदूषण होता है जिसकी वजह से अब पर्यावरण फ्रेंडली ग्रीन फ्यूल के विकल्पों को खोजा जा रहा है। टाइम्स नाउ समिट में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ‘हाइड्रोजन भविष्य का फ्यूल है। हाइड्रोजन को अगर हम सही तरीके से तैयार कर लेते हैं तो हम ऊर्जा को निर्यात करने वाला देश बन जायेंगे जबकि फिलहाल हम 22 लाख करोड़ कीमत का फॉसिल फ्यूल का आयात करते हैं। फिलहाल हाइड्रोजन बनाने में हमें 50 यूनिट बिजली खर्च करनी पड़ती है जो काफी महंगा है लेकिन आने वाले समय में हमें एक डॉलर से एक किलो हाइड्रोजन बनाना होगा और जब ऐसा होगा तो हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन, इलेक्ट्रिक वाहनों से भी सस्ते होंगे।’

यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए

हवा में चलेंगी डबल डेकर बसें

जन परिवहन को बेहतर बनाने के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अपने भविष्य के प्लान्स की चर्चा भी की। उन्होंने कहा ‘धौलाकुंआ से मानेसर तक हम नई टेक्नॉलजी से हवा में डबल डेकर बस चलाने की योजना बना रहे हैं। साथ ही हम फ्लैश बस सेवा शुरू करने की भी तैयारी कर रहे हैं। स्टैंड पर यह बस 5-10 मिनट में चार्ज होगी और फिर 40 किलोमीटर तक चलेगी। इसका किराया डीजल बस के किराए से 30% तक कम होगा और इसमें एयर होस्टेस की तरह बस होस्टेस भी होंगी। यह बस पूरी तरह वातानुकूलित होगी। दिल्ली से जयपुर यह बस सेवा शुरू करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited