इस दिवाली बुक करेंगे ये कारें तो मिलेंगी अगली दिवाली पर, कुछ पर तो 2 साल की है वेटिंग
कोविड महामारी और सेमीकंडक्टर चिप की तंगी के चलते वाहन निर्माता कंपनियों की समस्या काफी बढ़ गई है, वहीं मांग और पूर्ती में एक लंबा अंतर आ चुका है. स्थिति ये है कि ग्राहकों को कुछ वाहनों पर करीब 2 साल की वेटिंग मिल रही है.



कुछ कारें इतनी पसंद की जा रही हैं कि इनके लिए कंपनियां लंबी वेटिंग दे रही हैं
- सबसे लंबे वेटिंग पीरियड वाली कारें
- कुछ पर तो मिल रही 2 साल वेटिंग
- अभी बुक करेंगे तो मिलेगी अगले साल
Cars With Longest Waiting Period: त्योहारों का सीजन आ चुका है और यही समय है जब ज्यादातर भारतीय ग्राहक अपना नया वाहन खरीदते हैं. नवरात्र से दशहरा और दिवाली तक धड़ल्ले से बिक्री जारी रहती है और वाहन निर्माता कंपनियां इस समय ग्राहकों को ऑफर्स और डिस्काउंट्स देकर आकर्षित करने की कोई कसर नहीं छोड़तीं. हालांकि कुछ कारें इतनी पसंद की जा रही हैं कि इनके लिए कंपनियां लंबी वेटिंग दे रही हैं, ऐसे में आपकी जेब में पैसा होने के बाद भी आपको तत्काल ये वाहन नहीं मिलते.
क्या है इतनी लंबी वेटिंग की वजह
महिंद्रा की कुछ एसयूवी का हाल ये है कि इस दिवाली आप इन्हें बुक करेंगे तो ये अगली दिवाली पर आपको मिलेगी. तो यहां हम आपको बता रहे हैं उन गाड़ियों के बारे में जिनपर वेटिंग बहुत ज्यादा है. कारों पर वेटिंग मिलने की शुरुआत महामारी से शुरू हुई जब कंपनियों का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद हो गया था. इसके बाद वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की तंगी ने वाहन निर्माताओं की इस समस्या को सबसे ज्यादा बढ़ाया. यही नहीं, इस समस्या को सुलझाने में अभी काफी समय लगने वाला है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई स्कॉर्पियो एन एसयूवी लॉन्च की है और इसकी बुकिंग खुलते ही समझ में आ गया था कि ये ब्लॉक बस्टर वाहन साबित होगा. बुकिंग शुरू होते ही महज 60 सेकंड में ही नई स्कॉर्पियो एन को 25,000 बुकिंग्स मिलीं जो खास कीमत पर उपलब्ध कराई गई थी. इसके बाद 30 मिनट में बुकिंग का ये आंकड़ा 1 लाख तक पहुंच गया. तो डिमांड कितनी है ये तो साफ हो गया, अब करते हैं वेटिंग पीरियड की बाद. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को आज बुक करने पर इसके कुछ वेरिएंट्स आपको 20-22 महीने बाद मिलेंगे, यानी करीब 2 साल बाद.
Kia Carens
किआ कारेंस एमपीवी
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता किआ ने भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा कम करने के लिए कारेंस एमपीवी लॉन्च की है. अब बुकिंग और वेटिंग का आंकड़ा देखकर समझ में आता है कि इस काम में किआ इंडिया सफल भी रही है. आज अगर आप कारेंस एसयूवी बुक करते हैं तो आपको ये एसयूवी करीब 20 महीने बाद मिलेगी, यानी मोटा-मोटा हिसाब लगाएं तो ये अगली की अगली दिवाली पर आपको मिलने वाली है.
Mahindra XUV700
महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा की नई एक्सयूवी700 पर वेटिंग स्कॉर्पियो एन से भी पहले से जारी है और लंबे समय से ग्राहक अपनी एसयूवी पाने का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप आज नई महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग करते हैं तो ये 16 महीने बाद आपको मिलेगी जो 2024 की शुरुआत का समय होगा. कहने का मतलब अगर पैसा लेकर शोरूम जाएं और सोचें की कार लेकर वापस जाएंगे, तो पहले डीलरशिप पर अपनी पसंद की गई कार के वेटिंग पीरियड की जानकारी जरूर लें.
Mahindra Thar
इन कारों पर 1 साल से कम वेटिंग
किआ की सस्ती कार सॉनेट की भी मार्केट में जोरदार डिमांड है और इसपर ग्राहकों को 11 महीने की वेटिंग दी जा रही है. इसके अलावा लोगों की चहेती ह्यून्दे क्रेटा पर कंपनी 9 महीने की वेटिंग दे रही है. ह्यून्दे वेन्यू की बात करें तो इस कार पर आपको 7 महीने से कम वेटिंग नहीं मिलने वाली. कारेंस के मुकाबले मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आपको 6 महीने की वेटिंग मिलने वाली है और इसका सीएनजी वर्जन पाने में 10 महीने का समय लग सकता है. महिंद्रा थार, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी बलेनो पर 5-6 महीने की वेटिंग मिल रही है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार
इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस
नितिन गडकरी बोले- 5 साल में भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 EV मार्केट
Times Drive Auto Summit And Awards 2025: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में क्या है सबसे बड़ी बाधा, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने खास बातें रखीं सामने
Times Drive Auto Summit & Awards 2025: भविष्य में कैसी होगी कार की टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री लीडर्स ने गिनाए तीन प्रमुख स्तंभ
Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल
IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में लौटे वरुण चक्रवर्ती, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited