होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इस दिवाली बुक करेंगे ये कारें तो मिलेंगी अगली दिवाली पर, कुछ पर तो 2 साल की है वेटिंग

कोविड महामारी और सेमीकंडक्टर चिप की तंगी के चलते वाहन निर्माता कंपनियों की समस्या काफी बढ़ गई है, वहीं मांग और पूर्ती में एक लंबा अंतर आ चुका है. स्थिति ये है कि ग्राहकों को कुछ वाहनों पर करीब 2 साल की वेटिंग मिल रही है.

Mahindra Scorpio NMahindra Scorpio NMahindra Scorpio N

कु कारे इतन पसं रह है ि इनक लि कंपनिया लंब वेटिं रह है

मुख्य बातें
  • सबसे लंबे वेटिंग पीरियड वाली कारें
  • कुछ पर तो मिल रही 2 साल वेटिंग
  • अभी बुक करेंगे तो मिलेगी अगले साल

Cars With Longest Waiting Period: त्योहारों का सीजन आ चुका है और यही समय है जब ज्यादातर भारतीय ग्राहक अपना नया वाहन खरीदते हैं. नवरात्र से दशहरा और दिवाली तक धड़ल्ले से बिक्री जारी रहती है और वाहन निर्माता कंपनियां इस समय ग्राहकों को ऑफर्स और डिस्काउंट्स देकर आकर्षित करने की कोई कसर नहीं छोड़तीं. हालांकि कुछ कारें इतनी पसंद की जा रही हैं कि इनके लिए कंपनियां लंबी वेटिंग दे रही हैं, ऐसे में आपकी जेब में पैसा होने के बाद भी आपको तत्काल ये वाहन नहीं मिलते.

संबंधित खबरें

क्या है इतनी लंबी वेटिंग की वजह

संबंधित खबरें

महिंद्रा की कुछ एसयूवी का हाल ये है कि इस दिवाली आप इन्हें बुक करेंगे तो ये अगली दिवाली पर आपको मिलेगी. तो यहां हम आपको बता रहे हैं उन गाड़ियों के बारे में जिनपर वेटिंग बहुत ज्यादा है. कारों पर वेटिंग मिलने की शुरुआत महामारी से शुरू हुई जब कंपनियों का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद हो गया था. इसके बाद वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की तंगी ने वाहन निर्माताओं की इस समस्या को सबसे ज्यादा बढ़ाया. यही नहीं, इस समस्या को सुलझाने में अभी काफी समय लगने वाला है.

संबंधित खबरें
End Of Feed