जमा कर लीजिए पैसा... आपका दिल जीतने आ रही टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्टा हाइक्रॉस

Toyota 25 नवंबर 2022 को भारतीय मार्केट में Innova Crysta Hycross से पर्दा हटाने वाली है. ये MPV नए हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी जिसका माइलेज जोरदार होगा. कंपनी अगले साल की शुरुआत तक इसकी बिक्री शुरू कर सकती है.

ि नोवा िस्टा ्रॉस स्डर बहुत नहीं ोगी

मुख्य बातें
  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा हाइक्रॉस एमपीवी
  • 25 नवंबर को भारत में पेश की जाएगी
  • हाइब्रिड इंजन से लैस होगी नई हाइक्रॉस
Toyota Innova Crysta Hycross: टोयोटा 25 नवंबर को भारत में नई इनोवा क्रिस्टा हाइक्रॉस एमपीवी से पर्दा हटाने वाली है. ये एमपीवी संभवतः नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और इसके साथ नया हाइब्रिड इंजन मिलने की भी संभावना है. कंपनी नए मॉडल को मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचने वाली है. दिखने में नई इनोवा क्रिस्टा हाइक्रॉस स्टैंडर्ड मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगी, लेकिन दोनों में अंतर दिखाने के लिए इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं. नया मॉडल इसी साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है, यानी इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जा सकता है.
संबंधित खबरें
मिलेगा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन!
संबंधित खबरें
अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तर्ज पर नई जनरेशन इनोवा क्रिस्टा हाइक्रॉस को भी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी बिक्री मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के साथ की जाएगी. जहां इनोवा का मौजूदा मॉडल लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगा, वहीं नई जनरेशन इनोवा को मोनोकॉक फ्रेम पर तैयार किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये एमपीवी टोयोटा के ग्लोबल टीएनजीए-सी या फिर जीए-सी प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही है. अनुमान ये भी है कि नई इनोवा मौजूदा मॉडल के मुकाबले 100 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी.
संबंधित खबरें
End Of Feed