टोयोटा की इस SUV कार को भारत में नहीं मिली एंट्री, जानिए क्या थी मनाही की वजह?

भारत में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के इरादे से टोयोटा अपने नए SUV प्रोजेक्ट, टोयोटा C एसयूवी को भारत में लाने वाला था लेकिन इस प्रोजेक्ट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है, जानिए क्या है वजह?

टोयोटा की SUV को भारत में नहीं मिली एंट्री

टोयोटा को क्यों छोड़ना पडा नई कार लॉन्च करने का प्लान?

Toyota SUV Project for India Dropped: भारतीय कार मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए टोयोटा एक नया एसयूवी प्रोजेक्ट लेकर आने वाली थी और माना जा रहा था कि इस कार के प्रोडक्शन को सहारा देने के लिए कंपनी द्वारा जल्द ही बैंगलोर के बिदड़ी में एक प्लांट की घोषणा भी की जानी थी। लेकिन फिलहाल कंपनी के सभी प्लान्स पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। कंपनी के इस प्रोजेक्ट को C एसयूवी का नाम दिया गया था और कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट को 2026 में भारत में पेश किया जाना था।

क्यों लग गई रोक?

कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट को 340D का कोडनेम दिया गया था और इसका प्रोडक्शन 2026 में शुरू होना था। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि सालाना इस कार की 75,000 इकाइयों का उत्पादन किया जाना था। लेकिन यह प्रोजेक्ट तकनीकी कमर्शियल नियमों पर खरा नहीं उतरा जिसकी वजह से कंपनी को इस प्लान को छोड़ना पड़ा। रिपोर्ट की मानें तो दुनिया भर में मांग में होती कमी की वजह से भी कंपनी को इस प्लान को छोड़ना पड़ा।

यह भी पढ़ें: PAN कार्ड में हो रही देरी से हैं परेशान? घर बैठे इस तरह करें अप्लाई

कंपनी लाएगी दूसरा प्रोजेक्ट?

यह भी हो सकता है कि टोयोटा आने वाले 6 से 8 महीनों के भीतर C SUV के विकल्प के रूप में किसी अन्य प्रोजेक्ट को लेकर आए। इस दौरान कंपनी अपनी नई फैक्टरी के निर्माण पर ध्यान देगी और इस फैक्ट्री का इस्तेमाल कंपनी द्वारा अपने हाईराइडर और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल्स के निर्माण में किया जा सकता है ताकि इनके उत्पादन को बढ़ाया जा सके।

कंपनी का नया प्लान

कंपनी ने भारत में अपने तीसरे प्लांट की घोषणा नवंबर 2023 में की थी। माना जा रहा था कि इस प्लांट से लगभग 2000 लोगों को नौकरी मिलेगी और हर साल इस फैक्ट्री की मदद से लगभग 1 लाख नई कारों का उत्पादन किया जाएगा। आपको बता दें कि टोयोटा दुनिया भर में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है और 2023 के दौरान कंपनी ने अब तक सबसे ज्यादा कारें बेचीं थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited