टोयोटा की इस SUV कार को भारत में नहीं मिली एंट्री, जानिए क्या थी मनाही की वजह?

भारत में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के इरादे से टोयोटा अपने नए SUV प्रोजेक्ट, टोयोटा C एसयूवी को भारत में लाने वाला था लेकिन इस प्रोजेक्ट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है, जानिए क्या है वजह?

टोयोटा को क्यों छोड़ना पडा नई कार लॉन्च करने का प्लान?

Toyota SUV Project for India Dropped: भारतीय कार मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए टोयोटा एक नया एसयूवी प्रोजेक्ट लेकर आने वाली थी और माना जा रहा था कि इस कार के प्रोडक्शन को सहारा देने के लिए कंपनी द्वारा जल्द ही बैंगलोर के बिदड़ी में एक प्लांट की घोषणा भी की जानी थी। लेकिन फिलहाल कंपनी के सभी प्लान्स पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। कंपनी के इस प्रोजेक्ट को C एसयूवी का नाम दिया गया था और कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट को 2026 में भारत में पेश किया जाना था।

संबंधित खबरें

क्यों लग गई रोक?

कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट को 340D का कोडनेम दिया गया था और इसका प्रोडक्शन 2026 में शुरू होना था। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि सालाना इस कार की 75,000 इकाइयों का उत्पादन किया जाना था। लेकिन यह प्रोजेक्ट तकनीकी कमर्शियल नियमों पर खरा नहीं उतरा जिसकी वजह से कंपनी को इस प्लान को छोड़ना पड़ा। रिपोर्ट की मानें तो दुनिया भर में मांग में होती कमी की वजह से भी कंपनी को इस प्लान को छोड़ना पड़ा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: PAN कार्ड में हो रही देरी से हैं परेशान? घर बैठे इस तरह करें अप्लाई

संबंधित खबरें
End Of Feed