Toyota Glanza Limited Edition: टोयोटा ग्लान्जा का नया फेस्टिव एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
अर्बन क्रूजर टेजर और अर्बन क्रूजर हाईराइडर के वेरिएंट लॉन्च करने के बाद टोयोटा द्वारा हाल ही में ग्लान्जा का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया गया है। कंपनी फेस्टिव लिमिटेड एडिशन के साथ 20,000 रुपये की कीमत तक की एक्सेसरीज मुफ्त में ऑफर कर रही है। ये एक्सेसरीज क्या हैं और ऑफर कब तक जारी रहेगा, आइये जानते हैं।
टोयोटा ग्लान्जा का नया फेस्टिव एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Toyota Glanza Limited Edition: टोयोटा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब हाल ही में टोयोटा ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्लान्जा (Toyota Glanza) का नया ‘फेस्टिव लिमिटेड एडिशन’ लॉन्च किया है। कार के फेस्टिव लिमिटेड एडिशन के तहत कार के किसी भी मॉडल पर आप 20,000 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज प्राप्त कर सकते हैं। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन का फायदा आप केवल 31 अक्टूबर 2024 तक उठा सकते हैं। आइये जानते हैं कि फेस्टिव लिमिटेड एडिशन के तहत आपको कौन सी एक्सेसरीज फ्री में दी जा रही हैं।
फ्री मिलेंगी ये एक्सेसरीज
टोयोटा ग्लान्जा का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन खरीदने पर आपको क्रोम और ब्लैक फिनिश वाला बंपर, विंडो वाईजर, फ्लोर मैत और नैक कुशन जैसी एक्सेसरीज मुफ्त में दी जा रही हैं। कंपनी का दावा है कि फेस्टिव लिमिटेड एडिशन के साथ दी जा रही सभी एक्सेसरीज टोयोटा की प्रीमियम एक्सेसरीज हैं और इनकी कीमत 20,567 रुपए के आस-पास है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि कार खरीदने के बाद ये सभी एक्सेसरीज कंपनी के तकनीशियन द्वारा फिट की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Gold: सोना खरीदने के साथ-साथ बेचने पर, टैक्स समेत लगते हैं ये चार्ज
टोयोटा ग्लान्जा के वेरिएंट
टोयोटा ग्लान्जा को भारत में कुल 4 वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है। इनके नाम E, S, G और V हैं। इसके साथ ही कार को पेट्रोल और बाय-फ्यूल CNG इंजन ऑप्शंस के साथ ऑफर किया जाता है। कार में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारूति सुजुकी की बलेनो हैचबैक में भी आपको यही इंजन ऑफर किया जाता है। इससे पहले टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टेजर और अर्बन क्रूजर हाईराइडर कारों के फेस्टिव एडिशन भी पेश किये थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर
नवंबर 2024 में बिकीं इस SUV की सिर्फ 47 यूनिट, अब कंपनी ने बढ़ा दी Basalt की कीमत
TATA ने तोड़ा Maruti Suzuki का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ये कार बनी 2024 की बेस्ट सेलर
होंडा टू-व्हीलर्स के लिए जोरदार रहा 2024, अब तक देश में बिक चुके 6 करोड़ से ज्यादा वाहन
Maruti Suzuki e Vitara इस तारीख को होगी लॉन्च, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी नई कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited