Toyota कार खरीदना हुआ महंगा, अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी बढ़ी हुई कीमत

Toyota Price Hike: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने उत्पादन लागत तथा परिचालन खर्च में बढ़ोतरी के कारण 1 अप्रैल से अपने चुनिंदा वाहनों की कीमतें 1 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। यानी 31 मार्च तक मौजूदा कीमत पर टोयोटा कारें खरीदी जा सकती हैं।

कीतों मे 1% की वृ्धि उत्ादन ाग और परिालन र्च ़न की वज जा रह है। - TKM

मुख्य बातें
  • टोयोटा ने बढ़ाई कारों की कीमत
  • 1 अप्रैल से लागू होंगे नए दाम
  • 1 प्रतिशत बढ़ी कारों की कीमत

Toyota Price Hike: वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने उत्पादन लागत तथा परिचालन खर्च में बढ़ोतरी के कारण एक अप्रैल से अपने चुनिंदा वाहनों की कीमतें एक प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वह एक अप्रैल से अपने विशिष्ट मॉडलों के कुछ ग्रेड की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है। टीकेएम ने कहा, “कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि उत्पादन लागत और परिचालन खर्च बढ़ने की वजह से की जा रही है।’’ टीकेएम के पास हैचबैक ग्लैंजा से लेकर प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) फॉर्च्यूनर जैसे वाहनों की श्रृंखला है। इनकी कीमत 6.86 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये तक है।

जल्द आ रही नई हाइक्रॉस

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का नया वेरिएंट बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी इस पॉपुलर कार का नया पेट्रोल टॉप मॉडल लॉन्च करने वाली है। हालांकि टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने अब तक इनोवा हाइक्रॉस के नए वेरिएंट की कीमत का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि अप्रैल 2024 के पहले सप्ताह तक नया GX (O) वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा जो जीएक्स ट्रिम से महंगा होने वाला है। नए फीचर्स की बात करें तो नई इनोवा हाइक्रॉस को 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, रियर सनशेड, रियर डिफॉगर, डुअल-टोन इंटीरियर और एलईडी लैंप्य मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : 15 अगस्त को हटेगा नई Mahindra Thar 5 Door से पर्दा, बढ़ने वाला है मुकाबले का टेंशन

End Of Feed