टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत में हुई बढ़ोतरी, बेस वेरिएंट के दाम में बदलाव नहीं

टोयोटा किर्लोसकर मोटर (TKM) ने जनवरी 2024 आते ही Innova Crysta की कीमत में 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है। हालांकि इसका बेस वेरिएंट कीमत में बढ़ोतरी से अछूता रहा है, यानी बेस मॉडल के दाम नहीं बढ़े हैं।

बढ़ोतरी के बाद इस एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है जो 26 लाख तक जाती है

मुख्य बातें
  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत बढ़ी
  • 7 साल से भारतीय ग्राहकों की फेवरेट
  • अब तक एमपीवी पर 9 महीना वेटिंग

Toyota Innova Crysta Price Hike: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ग्राहकों की फेवरेट बनी हुई है और लॉन्च के 7 साल बाद भी इस एमपीवी पर लंबी वेटिंग मिल रही है। अब कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी, कंपनी ने एमपीवी को 25,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। टोयोटा ने कुछ समय पहले ही नई इनोवा क्रिस्टा लॉन्च की है। बता दें कि बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बढ़त दर्ज नहीं की गई है। बढ़ोतरी के बाद इस एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है जो 26 लाख तक जाती है।

संबंधित खबरें

कितना दमदार है इंजन

2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल के साथ 2.4-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जैस है। ये दमदार इंजन 148 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले एमपीवी में दिए जाने वाले 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है। नई इनोवा क्रिस्टा को 5 रंगों - सिल्वर, सुपरव्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवेंट-ग्रेड ब्रोन्ज में उपलब्ध कराया गया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : 2024 Hyundai Creta की बुकिंग शुरू, सबका बैंड बजाने को तैयार है फेसलिफ्ट SUV

संबंधित खबरें
End Of Feed