MPV सेगमेंट की महारानी Toyota Innova की कीमत में इजाफा, नया वेरिएंट लॉन्च

Toyota Kirloskar Motors ने हालिया लॉन्च Innova Hycross की कीमत 75,000 रुपये तक बढ़ा दी है और अब इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.40 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा कंपनी ने नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है.

पनी ने इनोवा हाइक्रॉस का नया VX(O) वेरिएंट भी मार्केट में उतारा है

मुख्य बातें
  • Toyota Innova Hycross हुई महंगी
  • 75,000 रुपये तक बढ़ी MPV की कीमत
  • नया VX (O) वेरिएंट किया गया लॉन्च

Toyota Innova Hycross Price Hike And New VX(O) Variant Launch: टोयोटा ने कुछ समय पहले ही भारत में नई इनोवा हाइक्रॉस लॉन्च की है और अब कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत 75 हजार रुपये तक बढ़ा दी है. इसके अलावा कंपनी ने इनोवा हाइक्रॉस का नया वीएक्स ऑप्शनल वेरिएंट भी मार्केट में उतारा है जिसकी जगह वीएक्स और जैडएक्स वेरिएंट के बीच की होगी. ये पहली बार है जब नई जनरेशन इनोवा के साथ कंपनी ने हाइब्रिड इंजन दिया है, इसके अलावा एमपीवी के साथ टोयोटा ने डीजल इंजन का विकल्प ही नहीं दिया है. धाकड़ लुक वाली नई इनोवा हाइक्रॉस को आरामदायक केबिन के साथ हाइटेक फीचर्स मिले हैं.

Toyota Innova Hycross MPV

पेट्रोल वेरिएंट कितना महंगा हुआ?

End Of Feed