टोयोटा ने ग्राहकों को त्योहारी सीजन में दिया झटका, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर हुईं महंगी

टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने भारतीय मार्केट में सस्ती कारों को छोड़कर बाकी सबकी कीमत में दमदार इजाफा किया है. इन कारों की बढ़ी हुए दाम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. महंगे हुए वाहनों में इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर शामिल हैं.

कंपन तत्का प्रभा कीम लाग

मुख्य बातें
  • टोयोटा की महंगी गाड़ियां हुईं और महंगी
  • इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के बढ़े दाम
  • तत्काल प्रभाव से लागू हुई नई कीमत

Toyota Cars Price Hike: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपनी दो सबसे पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा की कीमत में 1.85 लाख रुपये तक का इजाफा कर दिया है. इन दोनों के अलावा कंपनी ने कैमरी हाइब्रिड और टोयोटा वेलफायर एमपीवी की कीमत में भी बढ़ोतरी की है. टोयोटा की सबसे सस्ती ग्लान्जा और अर्बन क्रूजर के साथ अर्बन क्रूजर हाइब्रिड पर दाम में इस इजाफे का कोई फर्क नहीं पड़ा है. कंपनी ने तत्काल प्रभाव से नई कीमत लागू कर दी है.

संबंधित खबरें

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के बेस मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट कीमत में 19,000 रुपये बढ़ा दी है, वहीं एसयूवी के 4डब्ल्यूडी वर्जन अब 39,000 रुपये महंगे पड़ने वाले हैं. टॉप मॉडल लेजेंडर और जीआर स्पोर्ट वेरिएंट की बात करें तो इनकी कीमत में 77,000 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है. अब फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 32.59 लाख रुपये है जो 50.34 लाख रुपये तक जाती है.

संबंधित खबरें

इनोवा क्रिस्टा और बाकी कारें

टोयोटा ने ग्राहकों की चहेती इनोवा क्रिस्टा की कीमत में भी 23,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है. कीमत में इस बढ़ोतरी के बाद एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.68 लाख तक पहुंच गई है जो 26.77 लाख रुपये तक जाती है. टोयोटा ने कैमरी और वेलफायर की कीमत में भी जोरदार बढ़ोतरी की है जो क्रमशः 90,000 रुपये और 1.85 लाख रुपये है. दाम बढ़ने के बाद इन दोनों वाहनों की शुरुआती कीमत क्रमशः 45.25 लाख और 94.45 लाख रुपये हो गई है.

संबंधित खबरें
End Of Feed