टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत में हुआ पहला इजाफा, खरीदना है तो बढ़ाएं बजट

Toyota ने Urban Cruiser Hyryder की कीमत 50,000 रुपये बढ़ा दी है. पहली बार दाम में इजाफा होने के बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.61 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती है.

अब अर्बन क्रूजर हाइराइडर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.61 लाख रुपये हो गई है

मुख्य बातें
  • महंगी हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
  • 50,000 रुपये बढ़ाई गई एसयूवी की कीमत
  • अब शुरुआती कीमत हुई 15.61 लाख रुपये

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price Hike: टोयोटा ने अपनी हालिया लॉन्च मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत में पहली बार इजाफा किया है. कंपनी ने इस कार के दाम 50,000 रुपये बढ़ा दिए हैं. अब अर्बन क्रूजर हाइराइडर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.61 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती है. टोयोटा और सुजुकी की साझेदारी के बाद ये तीसरा प्रोडक्ट है जिसे भारतीय मार्केट में पेश किया गया है, इससे पहले टोयोटा ग्लान्जा और अर्बन क्रूजर देश में बेच रही है.

संबंधित खबरें

एसयूवी को मिला हाईब्रिड इंजन

संबंधित खबरें

2022 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक वाला इंजन दिया गया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के बाद अब इस तकनीक को भारत में पेश किया है. इसके अलावा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को एक और पावरट्रेन दी गई है जो निओ ड्राइव है. नई एसयूवी को मारुति सुजुकी से लिया 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो टोयोटा के हाइब्रिड सिस्टम और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन से लैस है. ये इंजन माइल्ड वर्जन में 103 पीएस ताकत और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ ये 116 पीएस जनरेट करता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed