टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत में हुआ पहला इजाफा, खरीदना है तो बढ़ाएं बजट
Toyota ने Urban Cruiser Hyryder की कीमत 50,000 रुपये बढ़ा दी है. पहली बार दाम में इजाफा होने के बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.61 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती है.
अब अर्बन क्रूजर हाइराइडर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.61 लाख रुपये हो गई है
मुख्य बातें
- महंगी हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
- 50,000 रुपये बढ़ाई गई एसयूवी की कीमत
- अब शुरुआती कीमत हुई 15.61 लाख रुपये
Toyota Urban Cruiser Hyryder Price Hike: टोयोटा ने अपनी हालिया लॉन्च मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत में पहली बार इजाफा किया है. कंपनी ने इस कार के दाम 50,000 रुपये बढ़ा दिए हैं. अब अर्बन क्रूजर हाइराइडर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.61 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती है. टोयोटा और सुजुकी की साझेदारी के बाद ये तीसरा प्रोडक्ट है जिसे भारतीय मार्केट में पेश किया गया है, इससे पहले टोयोटा ग्लान्जा और अर्बन क्रूजर देश में बेच रही है.
एसयूवी को मिला हाईब्रिड इंजन
2022 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक वाला इंजन दिया गया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के बाद अब इस तकनीक को भारत में पेश किया है. इसके अलावा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को एक और पावरट्रेन दी गई है जो निओ ड्राइव है. नई एसयूवी को मारुति सुजुकी से लिया 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो टोयोटा के हाइब्रिड सिस्टम और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन से लैस है. ये इंजन माइल्ड वर्जन में 103 पीएस ताकत और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ ये 116 पीएस जनरेट करता है.
मिले फ्रंट-व्हील और फोर-व्हील ड्राइव विकल्प
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ ऑ-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया है और ये सेगमेंट की पहली कार बन गई है जिसके साथ एडब्ल्यूडी मिला है. इसके अलावा एसयूवी के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स, फुल एलईडी हेडलैंप्स, क्रिस्टल एक्रिलिक ग्रिल, एलईडी डीआरएल, सी शेप के एलईडी टेललाइट्स और टोयोटा बैजिंग दी गई है जो क्रोम फिनिश में आती है. कार का डैशबोर्ड मारुति सुजुकी बलेनो और हालिया लॉन्च हुई 2022 ब्रेजा से मिलता-जुलता है.
फीचर्स और सेफ्टी दोनों में जोरदार एसयूवी
टोयोटा ने नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर के केबिन में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बलेनो से लिया स्टीयरिंग व्हील दिया है. यहां कनेक्टेड कार तकनीक, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, वायलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा और मल्टी इंफो डिस्प्ले मिला है जिसपर ईंधन खपत से लेकर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम की रियल टाइम जानकारी मिलती है. इसके महंगे वेरिएंट्स के साथ हेड्सअप डिस्प्ले, लैदर सीट्स, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल डीसेंट कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited