होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Toyota Innova Crysta का नया GX+ वेरिएंट भारत में लॉन्च, मिली नए फीचर्स की भरमार

Toyota Innova GX+ Variant Launched: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने इनोवा क्रिस्टा का नया जीएक्स प्लस वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.39 लाख रुपये है। इनोवा रेंज में नए वेरिएंट की जगह जीएक्स और वीएक्स के बीच की है और इसके साथ कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं।

Toyota Innova Crysta GX PlusToyota Innova Crysta GX PlusToyota Innova Crysta GX Plus

GX वेरिएंट् मुकाबल GX+ सा फीचर् दि

मुख्य बातें
  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस लॉन्च
  • 21.39 लाख रुपये शुरुआती एक्शोरूम कीमत
  • घेरी जीएक्स और वीएक्स के बीच की जगह

Toyota Innova GX+ Variant Launched: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने भारत में बहुत पॉपुलर इनोवा क्रिस्टा एमपीवी का नया जीएक्स प्लस वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एमपीवी के नए वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.39 लाख रुपये रखी है। इनोवा क्रिस्टा लाइनअप में नए जीएक्स प्लस वेरिएंट की जगह जीएक्स और वीएक्स वेरिएंट के बीच की है, वहीं बताए गए जीएक्स वेरिएंट्स के मुकाबले इसके साथ कई नए फीचर्स दिए गए है। इस कीमत के साथ इनोवा क्रिस्टा एमपीवी और भी पैसा वसूल हो गई है और ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से नया वेरिएंट तैयार किया गया है।

नए फीचर्स कौन-कौन से मिले

इनोवा क्रिस्टा के जीएक्स वेरिएंट की तुलना में नए जीएक्स प्लस के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इनमें रियर कैमरा, ऑटो फोल्ड मिरर्स, डैश कैम, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, वुडन पैनल्स और प्रीमियम फैब्रिक वाली सीट्स शामिल हैं। जीएक्स वेरिएंट के मुकाबले नए वेरिएंट को 14 नए फीचर्स दिए गए हैं। जीएक्स प्लस 7 और 8-सीटर लेआउट दोनों में उपलब्ध कराया गया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 21.39 लाख और 21.44 लाख रुपये रखी गई है। जीएक्स के मुकाबले इसकी कीमत 1.40 लाख से 1.45 लाख रुपये ज्यादा है।

End Of Feed