Toyota Innova Hycross का बड़ा कारनामा, बन चुकी है इतने लोगों की शान की सवारी

Toyota Innova Hycross 1 Lakh Sales: इसे नवंबर 2022 में पहली बार लॉन्च किया गया था और इस बजट में ये बहुत आरामदायक कार है। इसे जोरदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है जो शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूप खरीदी जाती है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत जो टॉप मॉडल के लिए 30.98 लाख रुपये तक जाती है।

इसे नवंबर 2022 में पहली बार लॉन्च किया गया था और इस बजट में ये बहुत आरामदायक कार है

मुख्य बातें
  • टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का कारनामा
  • 1 लाख घरों में जगह बना चुकी कार
  • नवंबर 2022 में पहली बार लॉन्च हुई

Toyota Innova Hycross 1 Lakh Sales: टोयाटा किर्लोसकर मोटर ने भारतीय मार्केट में एक और मील का पत्थर कायम किया है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को अपर मिडिल क्लास खूब पसंद कर रहा है और ये प्रीमियम एमपीवी अब तक 1 लाख घरों में अपनी जगह बना चुकी है। इसे नवंबर 2022 में पहली बार लॉन्च किया गया था और इस बजट में ये बहुत आरामदायक कार है। इसे जोरदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है जो शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूप खरीदी जाती है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत जो टॉप मॉडल के लिए 30.98 लाख रुपये तक जाती है।

हाल में आया नया वेरिएंट

टोयोटा ने भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर इनोवा हाइक्रॉस का नया जीएक्स ओ वेरिएंट्स लॉन्च कर दिया है। इनोवा हाइक्रॉस जीएक्स ओ को 7 और 8-सीटर विकल्पों में पेश किया गया है, इनकी दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 21,13,000 रुपये और 20,99,000 रुपये रखी गई है। कंपनी ने पहले ही 50,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि 8 सीटर वेरिएंट के बीच की कतार में बेंच सीट मिली है, इसी वजह से कीमत कम है। 7—सीटर वेरिएंट के बीच में कैप्टन सीट्स मिलती है, इसी के चलते कीमत कुछ ज्यादा रखी गई है।

End Of Feed