Toyota Innova Hycross के टॉप मॉडल की बुकिंग फिर शुरू हुई, जोरदार डिमांड जारी

Toyota Innova Hycross Top Variant Booking Resume: टोयोटा इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर कारों में एक इनोवा हाइ क्रॉस के टॉप मॉडल की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। कंपनी ने मई 2024 से जोरदार डिमांड के चलते इन दोनों की बुकिंग लेना बंद कर दिया था। अब ग्राहक 50,000 रुपये टोकन देकर इनकी बुकिंग करा सकते हैं।

्राहक 50,000 ुपये ोकन ेकर नकी ुकिंग रा कते ैं

मुख्य बातें
  • टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड
  • दोबारा शुरू हुई कार की बुकिंग
  • भारी मांग के चलते हुई थी बंद

Toyota Innova Hycross Top Variant Booking Resume: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने भारतीय मार्केट में इनोवा हाइक्रॉस के दो वेरिएंट्स - जेडएक्स और जेडएक्स ओ वेरिएंट्स की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। कंपनी ने मई 2024 से जोरदार डिमांड के चलते इन दोनों की बुकिंग लेना बंद कर दिया था। अब ग्राहक 50,000 रुपये टोकन देकर इनकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इन दोनों की कीमत में भी 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है जिसके बाद दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 30.34 लाख और 30.98 लाख रुपये हो गई है।

हाल में आया नया वेरिएंट

टोयोटा ने भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर इनोवा हाइक्रॉस का नया जीएक्स ओ वेरिएंट्स लॉन्च कर दिया है। इनोवा हाइक्रॉस जीएक्स ओ को 7 और 8-सीटर विकल्पों में पेश किया गया है, इनकी दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 21,13,000 रुपये और 20,99,000 रुपये रखी गई है। कंपनी ने पहले ही 50,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि 8 सीटर वेरिएंट के बीच की कतार में बेंच सीट मिली है, इसी वजह से कीमत कम है। 7—सीटर वेरिएंट के बीच में कैप्टन सीट्स मिलती है, इसी के चलते कीमत कुछ ज्यादा रखी गई है।

End Of Feed