Toyota Innova Hycross के टॉप मॉडल की बुकिंग फिर शुरू हुई, जोरदार डिमांड जारी
Toyota Innova Hycross Top Variant Booking Resume: टोयोटा इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर कारों में एक इनोवा हाइ क्रॉस के टॉप मॉडल की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। कंपनी ने मई 2024 से जोरदार डिमांड के चलते इन दोनों की बुकिंग लेना बंद कर दिया था। अब ग्राहक 50,000 रुपये टोकन देकर इनकी बुकिंग करा सकते हैं।



अब ग्राहक 50,000 रुपये टोकन देकर इनकी बुकिंग करा सकते हैं।
- टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड
- दोबारा शुरू हुई कार की बुकिंग
- भारी मांग के चलते हुई थी बंद
Toyota Innova Hycross Top Variant Booking Resume: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने भारतीय मार्केट में इनोवा हाइक्रॉस के दो वेरिएंट्स - जेडएक्स और जेडएक्स ओ वेरिएंट्स की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। कंपनी ने मई 2024 से जोरदार डिमांड के चलते इन दोनों की बुकिंग लेना बंद कर दिया था। अब ग्राहक 50,000 रुपये टोकन देकर इनकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इन दोनों की कीमत में भी 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है जिसके बाद दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 30.34 लाख और 30.98 लाख रुपये हो गई है।
हाल में आया नया वेरिएंट
टोयोटा ने भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर इनोवा हाइक्रॉस का नया जीएक्स ओ वेरिएंट्स लॉन्च कर दिया है। इनोवा हाइक्रॉस जीएक्स ओ को 7 और 8-सीटर विकल्पों में पेश किया गया है, इनकी दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 21,13,000 रुपये और 20,99,000 रुपये रखी गई है। कंपनी ने पहले ही 50,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि 8 सीटर वेरिएंट के बीच की कतार में बेंच सीट मिली है, इसी वजह से कीमत कम है। 7—सीटर वेरिएंट के बीच में कैप्टन सीट्स मिलती है, इसी के चलते कीमत कुछ ज्यादा रखी गई है।
फीचर्स के मामले में जोरदार
नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ हाइटेक केबिन दिया गया है जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, ये एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला है। इंटीरियर बहुत खूबसूरत है और यहां पावर्ड टेलगेट, मूड लाइटिंग, कैप्टन सीट्स वाला 6-सीटर वेरिएंट, पैनोरमिक सनरूफ, छत पर लगे एसी वेंट्स और कलर्ड एमआईडी के साथ आया नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। सबसे बड़े फीचर्स में एडीएएस शामिल है। एमपीवी के साथ 6 एयरबैग्स दिए गए हैं और भारत में टोयोटा की ये पहली गाड़ी है जिसे ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिला है।
कितना दमदार है हाइब्रिड इंजन
नई इनोवा हाइक्रॉस के सबसे बड़े बदलावों में मुख्य रूप से इसका नया पेट्रोल हाइब्रिड इंजन शामिल है। जहां इस एमपीवी का डीजल वेरिएंट लंबे समय से ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है, वहीं कंपनी ने नई इनोवा के साथ डीजल विकल्प ही नहीं दिया है। इसके साथ बिल्कुल नए 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिए गए हैं। एआरएआई की मानें तो ये कार 21.1 किमी/लीटर माइलेज देती है। मतलब एक बार फुल टैंक कराने पर एमपीवी को 1,097 किमी तक चलाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी
Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर
Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा
किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार
इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस
दिल्ली के जहांगीरपुरी से 6 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर बनकर मांग रह थे भीख; पुलिस ने ऐसे दबोचा
Emotional Heart Touching Shayari: दिलों को छू जाएगी मोहब्बत भरी ये दो लाइन की शायरी, इन रोमांटिक मैसेज के जरिए करें प्यार का इजहार
नेपाल में लोकतंत्र के नाम पर ठगी गई जनता? क्यों उठ रही है राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग; समझिए कहां चूके नेता
Times Now Summit 2025: शिखर धवन ने अपनी लव लाइफ के बारे में दिए संकेत- मैं हमेशा प्यार में रहता हूं
कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited