टोयोटा किर्लोसकर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम कर्लोसकर का निधन, हार्ट अटैक है वजह

Toyota Kirloskar Motor के वाइस प्रेसिडेंट विक्रम एस किर्लोसकर का निधन दिल का दौरा पड़ने से 29 नवंबर 2022 को हो गया है. विक्रम 64 वर्ष के थे और बुधवार को बेंगलुरु के हेबल श्मशान में दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

योट किर्लोसक मोट वाइ चेयरमै विक्र किर्लोसक हार् अटै वज निध गय .

मुख्य बातें
  • विक्रम एस किर्लोसकर का निधन
  • 64 वर्ष की आयु में आया हार्ट अटैक
  • टोयोटा किर्लोसकर मोटर के थे VC

Vikram S Kirloskar Passed Away: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर से एक बुरी खबर आई है. 64 वर्ष की उम्र में टोयोटा किर्लोसकर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोसकर का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम टोयोटा किर्लोसकर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोसकर की मृत्यु से स्तब्ध हैं. उनका निधन 29 नवंबर 2022 को हुआ है. इस विषम परिस्थिति में हम सबसे निवेदन करते हैं कि मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.”

संबंधित खबरें

बेंगलुरु में होंगे अंतिम दर्शन

संबंधित खबरें

विक्रम एस किर्लोसकर का अंतिम संस्कार बेंगलुरु में दोपहर 1 बजे से हेबल श्मशान पर किया जाएगा. टोयोटा किर्लोसकर मोटर जापान की नामी कंपनी टोयोटा मोटर कंपनी के साथ किर्लोसकर ग्रुप का जॉइंट वेंचर है. बता दें कि विक्रम किर्लोसकर 1888 से चले आ रहे किर्लोसकर ग्रुप को संभावले वाली इस परिवार की चौथी पीढ़ी थे औैर वो किर्लोसकर सिस्टम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से किया था.

संबंधित खबरें
End Of Feed