डिब्बे जैसी दिखती है ये कार लेकिन कीमत 1.20 करोड़, जानें क्यों है इतनी महंगी

Toyota ने भारत में 2023 Vellfire MPV लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपये है। टोयोटा की ये कार दिखने में भले ही अलग है, लेकिन इसका केबिन की सबकुछ बयान करता है।

कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 19.28 किमी/लीटर है

मुख्य बातें
  • 2023 टोयोटा वेलफायर भारत में लॉन्च
  • 1.20 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • नई एमपीवी का लग्जरी केबिन जोरदार

2023 Toyota Vellfire: टोयोटा ने भारतीय मार्केट में 2023 मॉडल वेलफायर लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपये है। ये लग्जरी एमपीवी हाई ग्रेड के साथ वीआईपी ग्रेड यानी एग्जिक्यूटिव लॉन्ज में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये रखी गई है। टोयोटा भारत ने इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है जिसकी डिलीवरी नवंबर 2023 से शुरू होने की संभावना है। बाहर से भले ही ये एमपीवी डिब्बे जैसी दिखती है, लेकिन टोयोटा वेलफायर के केबिन में घुसते ही आपको अंदाजा हो जाता है कि ये कार इतनी महंगी क्यों है।

दमदार के साथ किफायती इंजन

नई टोयोटा वेलफायर कंपनी के नए टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसे पहले से ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए आधुनिक सस्पेंशन मिले हैं। एमपीवी के साथ खुद चार्ज होने वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो जीरो एमिशन मोड में कार 40 फीसदी दूरी तय करती है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 19.28 किमी/लीटर है। एमपीवी का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल 2.5-लीटर इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो 142 किलोवाट पावर और 240 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

End Of Feed