Toyota Innova Crysta का बेस वेरिएंट लॉन्च, कीमत जान बेच देंगे अपनी पुरानी कार

Toyota Kirloskar Motor ने भारतीय मार्केट में ग्राहकों की चहेती Innova Crysta के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इनमें नया बेस वेरिएंट शामिल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 16.26 लाख रुपये है। एमपीवी में कई अन्य बदलाव भी हुए हैं।

कंपनी ने एमपीवी का नया बेस वेरिएंट पेश किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.26 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • टोयोटा इनोवा क्रिस्ट के नए वेरिएंट्स
  • अब 16.26 लाख रुपये से कीमत शुरू
  • कंपनी ने लॉन्च किया नया बेस वेरिएंट

Toyota Innova Crysta New Variants: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने भारतीय मार्केट में इनोवा क्रिस्टा के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इनमें कंपनी ने एमपीवी का नया बेस वेरिएंट पेश किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.26 लाख रुपये है। इसके अलावा नई इनोवा के अगले हिस्से और केबिन में भी कई बदलाव किए गए हैं। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का नया 7-सीटर जेडएक्स वेरिएंट भी लॉन्च हुआ है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 25.43 लाख रुपये है। 8-सीट वाले वीएक्स वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 23.79 लाख रुपये रखी गई है।

संबंधित खबरें

50,000 में कारें इसकी बुकिंग

संबंधित खबरें

नई इनोवा क्रिस्टा में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक इस एमपीवी को 50,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। कंपनी ने अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा के साथ नई पिआनो ब्लैक ग्रिल अगले हिस्से में दी है जो क्रोम फिनिश में आई है। इसके अलावा अगले बंपर की डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिला है, वहीं इसके डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी कुछ हट के नजर आ रहे हैं। बताने की जरूरत नहीं कि इनोवा क्रिस्टा को ग्राहकों के बीच कितना पसंद किया जाता है, अब इसका नया बेस वेरिएंट आने से बिक्री में इजाफे का अनुमान है।

संबंधित खबरें
End Of Feed