Toyota Hyryder पर अगस्त में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, त्योहारी सीजन हुआ शुरू!

Toyota Hyryder Discount In August 2024: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। अब कंपनी की डीलरशिप ने इस एसयूवी पर दमदार डिस्काउंट ऑफर करना शुरू कर दिया है। हाइराइडर पर अगस्त 2024 में 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो काफी आकर्षक है।

इस एसयूवी पर अगस्त 2024 में 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो काफी आकर्षक है

मुख्य बातें
  • टोयोटा हाइराइडर पर जोरदार डिस्काउंट
  • अगस्त 2024 में मिला ग्राहकों को फायदा
  • 75,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे

Toyota Hyryder Discount In August 2024: भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही टोयोटा डीलर्स ने डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। इस ब्रांड की सबसे पॉपुलर कारों में एक अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर दमदार छूट मिली है। इस एसयूवी पर अगस्त 2024 में 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो काफी आकर्षक है। इसकी भारतीय मार्केट में डिमांड भी बहुत ज्यादा है और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के कुछ वेरिएंट्स पर लंबी वेटिंग ग्राहकों को दी जा रही है। एसयूवी पर मिला डिस्काउंट शहर और वेरिएंट के हिसाब से अलग हो सकता है, ये डीलरशिप पर निर्भर करता है।

एसयूवी को मिला हाईब्रिड इंजन

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक वाला इंजन दिया गया है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के बाद अब इस तकनीक को भारत में पेश किया है। इसके अलावा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को एक और पावरट्रेन दी गई है जो निओ ड्राइव है। नई एसयूवी को मारुति सुजुकी से लिया 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो टोयोटा के हाइब्रिड सिस्टम और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन से लैस है। ये इंजन माइल्ड वर्जन में 103 पीएस ताकत और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ ये 116 पीएस जनरेट करता है। फिलहाल हाइराइडर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 20.19 लाख तक जाती है।

End Of Feed