सेडान पसंद करने वालों के काम की खबर, 11 दिसंबर को लॉन्च होगी New Camry

2025 Toyota Camry Debut: नई कैमरी में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें नई डिजाइन और कई सारे हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं। यहां करीब 5 साल बाद इस सेडान को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा कैमरी का 2025 मॉडल इस कार की नौवी पीढ़ी में पहुंच चुका है और इसे समान प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

टोयोटा कैमरी का 2025 मॉडल इस कार की नौवी पीढ़ी में पहुंच चुका है

मुख्य बातें
  • 2025 टोयोटा कैमरी लॉन्च को तैयार
  • 11 दिसंबर से भारत में बिकने लगेगी
  • 9वीं पीढ़ी में आ चुकी कैमरी सेडान

2025 Toyota Camry Debut: सेडान पसंद करने वालों के लिए टोयोटा जोरदार विकल्प ला रही है। नई कैमरी सेडान भारत में लॉन्च होने वाली है जिसे विदेशी मार्केट में लॉन्च के करीब 1 साल बाद देश में पेश किया जाने वाला है। टोयोटा कैमरी का 2025 मॉडल इस कार की नौवी पीढ़ी में पहुंच चुका है जो 11 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। नई कैमरी के साथ कई बदलाव किए गए हैं जिनमें नई डिजाइन और कई सारे हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं। देश के ग्राहकों की दिलचस्पी एसयूवी पर जाने से सेडान की बिक्री बहुत घट गई है, अपडेटेड कैमरी ग्राहकों का ध्यान खींच सकती है

2025 टोयोटा कैमरी का लुक

नई टोयोटा कैमरी का स्टाइल और डिजाइन पहले से काफी अलग होने वाला है। इसके साथ नए हेडलैंप दिए गए हैं जिनसे सटे सी शेप के डीआरएल भी अच्छे दिखते हैं। इसके अगले हिस्से में एक ब्लैक पट्टी दी गई है जो पूरे अगले हिस्से को घेरती है। कार को हनीकॉम्ब पैटर्न की नई ग्रिल दी गई है जो बॉडी कलर की है। इसकी रूपरेखा पुराने मॉडल जैसी की है, लेकिन आपको देखने में ये बिल्कुल नई कार नजर आएगी। इसके अगले और पिछले हिस्से को पहले से काफी पैना बनाया गया है। इसके अलावा नए टेललैंप और नई डिजाइन के बंपस भी इसे मिले हैं।

End Of Feed